REET 2025: रीट परीक्षा देने आई विवाहिता लापता, पति की रिपोर्ट पर पुलिस तलाश में जुटी

रीट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे दिन भी जारी है. पहले दिन की परीक्षा में गुरुवार (28 फरवरी) को भीलवाड़ा में एक अलग ही तरह की घटना हुई जहां एक महिला परीक्षार्थी लापता हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लापता महिला की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को REET परीक्षा देने आई एक विवाहित महिला एग्जाम सेंटर के बाहर से लापता हो गई. उसके पति ने प्रताप नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद से ही पुलिस महिला की तलाश में जुटी है. लेकिन 12 घंटे बीत जाने के बाद भी लापता महिला के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

दूसरी पारी में था एग्जाम

थाना प्रभारी सुरजीत कुमार ने बताया, ठमहिला का नाम निकिता है. वह करीब 2 बजे अपने पति के साथ आजाद नगर स्थित कुंभा निकेतन विद्यालय में रीट की परीक्षा देने के लिए पहुंची थी. पति हिमांशु चंदेल ने निकिता को परीक्षा केंद्र के बाहर लगी लाइन में लगाया था और फिर खुद रीट की परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर रवाना हो गया था. इसी बीच अचानक निकिता लाइन में से निकलकर कहीं चली गई. शाम के जब पेपर खत्म हुआ तो 6 बजे तक निकिता नहीं आई. उसे कई फोन किए गए, लेकिन फोन नहीं मिला. काफी ढूंढा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई." 

Advertisement

बैग भी साथ ले गई निकिता

एसएचओ ने बताया, "निकिता को एग्जाम सेंटर से  घर लाने के लिए उसके ससुर गए हुए थे. जब निकिता नहीं मिली तो उन्होंने हिमांशु को इसकी जानकारी दी थी. हिमांशु ने मौके पर पहुंचकर परीक्षा केंद्र के पास जिस दुकान पर निकिता का बैग रखा वहां पता किया तो बताया कि वह बैग रखने के 10 मिनट बाद वापस आई और बैग लेकर रवाना हो गई. हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच जारी है और जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा."

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान विधानसभा में छलका रविंद्र सिंह भाटी का दर्द, बोले- मैं तो आपका अपना हूं, मानो या ना मानो!

Advertisement

Topics mentioned in this article