Fake Degree Mastermind: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पच्चीस हजार रुपये की इनामी आरोपी रवि कुमार उर्फ रवि त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. रवि फर्जी डिग्री उपलब्ध कराने के मामले में मास्टर माइंड था. वह हजारों विद्यार्थियों को फर्जी तरीकों से बैक डेट में विभिन्न विश्वविद्यालयों से डिग्री और मार्कशीट उपलब्ध करा रहा था. जांच में सामने आया कि आरोपी ऑपोजेस विश्वविद्यालय चूरू, जेएसयू विश्वविद्यालय शिकोहाबाद और उत्तरप्रदेश के अन्य कैंपसों के संचालक और पूर्व रजिस्ट्रार सहित कुल अठारह लोगों के साथ मिलकर यह नेटवर्क चला रहा था.
प्रेमिका से मिलने पहुंचा था नोएडा
एसओजी पर दर्ज प्रकरण संख्या 13/2024 में आरोपी रवि त्यागी पर आरोप लगाया गया था कि उसने पच्चीस हजार रुपये की इनामी राशि घोषित होने के बावजूद फरार रहते हुए विद्यार्थियों को फर्जी डिग्रियां दिलाने का काम जारी रखा. पुलिस टीम ने उसे बीस नवंबर को नोएडा में उसकी प्रेमिका से मिलने पहुंचने से पहले ही दबोच लिया. आरोपी पूछताछ में स्वीकार कर चुका है कि वह हजारों छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालयों से बैक डेट में फर्जी कोर्स और डिग्रियां उपलब्ध करा चुका है.
2022 में आया था डिग्री के हेरफेर का मामला
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एसओजी विष्णु सजन ने बताया कि यह पूरा नेटवर्क अखिल भारतीय फिजिकल एजुकेशन परीक्षा 2022 के दौरान कई छात्रों द्वारा अंकों में हेरफेर कर डिग्री हासिल करने के प्रयासों से सामने आया. इसके बाद दर्ज प्रकरण में पुलिस जांच आगे बढ़ी और चूरू, जेएसयू शिकोहाबाद और अन्य विश्वविद्यालयों के कई संचालक और रजिस्ट्रार तक कार्रवाई पहुंची. अब तक कुल 19 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं.
27 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी फरारी के दौरान देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों जैसे केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, उज्जैन, ऊंकारेश्वर और वृंदावन में छिपता रहा. आरोपी को न्यायालय में पेश कर 27 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर दिया गया है. पुलिस अब आरोपी से अन्य सहयोगियों और लाभार्थी छात्रों के बारे में पूछताछ कर रही है. आरोपी ने स्वयं के लिए भी ऑपोजेस विश्वविद्यालय से फर्जी तरीके से PhED की डिग्री हासिल करने की बात स्वीकार की है, जिसकी जांच अलग से की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और कई राज्यों में फैला हुआ था. एसओजी अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज कर चुकी है.
यह भी पढ़ेंः कोटा में फिर कोचिंग छात्र की मौत... 9वीं मंजिल से नीचे गिरा, मां के साथ रहकर कर रहा था परीक्षा की तैयारी