Kota Coaching City: कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक बहु मंजिला इमारत से गिरने से कोचिंग छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र ईशान पालीवाल मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला था और कोटा में रहकर निजी कोचिंग संस्थान से इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर नगर थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल इंपीरियल नाम से मल्टी स्टोरी में छात्र ईशान अपनी मां के साथ रह रहा था. मल्टी स्टोरी की नवी मंजिल से गिरने से घायल हुए छात्र को छात्र की मां और पड़ोसी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसको चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि छात्र 2 साल से कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र के पिता भोपाल में इंजीनियर हैं छात्र के साथ उसकी मां भी यही रह रही थी घटनाक्रम के बाद मृतक छात्रा के पिता को सूचना दे दी गई है. फिलहाल छात्र का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. भोपाल से पिता के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

हादसा या सुसाइड पुलिस कर रही है जांच
अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के साथ क्षेत्र के डिप्टी और थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलवाया गया है. एफएसएल की टीम ने मौके से जांच की है.
मां ने जूस और नाश्ता बना कर रखा था तैयार
घटनाक्रम के बाद मृतक छात्र ईशान पालीवाल की मां सदमे में है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम जब छात्र की मां से पूछताछ करने पहुंची तो उनकी स्थिति बात करने की नहीं थी. मां ने बेटे के लिए जूस और नाश्ता बना कर रख रखा था. लेकिन इस दौरान ही यह बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक किसी के नीचे गिरने की सूचना जब मृतक छात्र ईशान पालीवाल की मां को मिली तो वह भी नीचे की ओर दौड़ी और जब देखा कि उनका ही बेटा जमीन पर पड़ा है और खून बह रहा है, तो यह देखकर वह बेसुध हो गई. पड़ोसियों ने जब संभाला उसके बाद घायल छात्र को लेकर मां भी साथ में अस्पताल गई थी. इस घटनाक्रम के बाद से छात्र की मां गहरे सदमे में है.
यह भी पढ़ेंः कोटा कोचिंग सिटी में छात्रा से छेड़छाड़... सड़क पर गिराने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार