Kota Coaching City: कोटा कोचिंग सिटी में पूरे देश से लड़के और लड़कियां पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन कोचिंग सिटी में कई ऐसी वारदातें हो रही है जिससे यहां पढ़ने आने वाली छात्राओं का परेशानी का सामना करना पड़ता है. अब कोटा में कोचिंग की एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छात्रा का दो दिन से पीछा किया जा रहा था. जबकि उसे सड़क पर गिराने की भी कोशिश की जा रही थी. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ जो लड़के छेड़छाड़ कर रहे थे वह कोचिंग के ही दो छात्र थे. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
स्कूटी से करते थे पीछा
पुलिस के मुताबिक, छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले कोचिंग के ही अबरार और मुनफरीद नाम के छात्र थे. उन दोनों ने छात्रा का दो दिन तक पीछा किया था. इसके साथ ही स्कूटी से सड़क पर कट मारकर छात्रा को गिराने की भी कोशिश की थी. इस मामले में कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल इनपुट के जरिए आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है. छेड़छाड़ में इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
आरोपी छात्र हरियाणा से आए हैं पढ़ाई करने
बताया जा रहा है कि आरोपी अबरार और मुनफरीद हरियाणा जिले के निवासी हैं और कोटा में रहकर पढ़ाई करते हैं. दोनों आरोपी लैंडमार्क सिटी इलाके के एक हॉस्टल में रहते हैं. आरोपियों ने कोचिंग जाते समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया और स्कूटी से फरार हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कुन्हाड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, 25 हजार रखा था इनाम... लोकल मदद का करता था काम