कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा, भरतपुर के तीन दोस्तों की एक साथ मौत; राजस्थान के CM ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भरतपुर जिले के तीन कांवड़ यात्रियों की ट्रक से टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई. सभी श्रद्धालु सावन में गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे. अशोक गहलोत ने घटना पर शोक जताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उप्र: ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत.

Rajasthan News: सावन महीने में गंगाजल लेकर लौट रहे भरतपुर जिले के तीन कांवड़ यात्रियों की उत्तर प्रदेश के मथुरा में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब कांवड़ यात्री ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे और सामने से आ रहा एक ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर उनसे टकरा गया.

1 कांवड़िया घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे में भरतपुर जिले के लहचोरा कला गांव के रहने वाले भीम, भूपेंद्र और बबली (तीनों की उम्र करीब 40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी सोनू (42) गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, हादसा मथुरा जिले के सिहोरा गांव के पास हुआ. ट्रक का टायर फटने से वह संतुलन खो बैठा और सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पलट गई और उसमें आग लग गई.

भजनलाल शर्मा ने हादसे पर जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, 'मथुरा-बरेली हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में भरतपुर निवासी कांवड़ियों के दिवंगत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने परम धाम में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

Advertisement

राजस्थान के पूर्व सीएम ने जताया दुख

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मथुरा में कांवड़ लेकर आते समय भरतपुर जिले के तीन कांवड़ यात्रियों की ट्रक से टक्कर में मृत्यु बेहद दुखद है. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी दिवंगत जनों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं. मैं इस दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की सलामती की प्रार्थना करता हूं.'

दिया कुमारी ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने एक्स पर लिखा, 'भरतपुर से कांवड़ लेने गए श्रद्धालुओं की मथुरा-बरेली हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दिवंगत होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान प्रदान करें तथा इस दुःखद घड़ी में शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ॐ शांति.'

Advertisement

एक साथ 3 मौत से गांव में पसरा मातम

भरतपुर के इस गांव में तीन लोगों की एक साथ मौत से मातम पसर गया है. 

ये भी पढ़ें:- "मुआवजा छोड़िए, घायलों से मुलाकात भी सरकार की प्राथमिकता नहीं", झालावाड़ हादसे पर बरसे डोटासरा

यह VIDEO भी देखें