Rajasthan Politics: राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले पर मायावती का बयान वायरल, भजनलाल सरकार से कर दी बड़ी मांग

Mayawati on Rajasthan High Court Decision: मायावती का कहना है कि राजस्थान हाईकोर्ट के इस फैसले से जातिवादी और असमाजिक तत्वों के हौंसले बढ़ सकते हैं. इसीलिए राजस्थान सरकार को इस फैसले के खिलाफ आगे अपील में जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बसपा सुप्रीमो मायावती.

Rajasthan News: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने राजस्थान की भजनलाल सरकार से सुप्रीम कोर्ट  (Supreme Court) में अपील दायर करने की मांग की है. शनिवार दोपहर उन्होंने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान हाईकोर्ट ने 4 शब्दों को जातिसूचक की श्रेणी से हटा दिया है. अब भंगी, नीच, भिखारी, मंगनी कहने वाले लोगों पर SC/ST एक्ट की धारा नहीं लग पाएगी. इस फैसले से जातिवादी व असमाजिक तत्वों के हौंसले बढ़ सकते हैं. राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेते हुए आगे अपील में जाना चाहिए. बीएसपी की यह मांग है.'

'दलितों के खिलाफ बढ़ रहीं घटनाएं'

मायवती ने आगे लिखा, 'देश के कई राज्यों में दलितों व आदिवासियों को उनका कानूनी अधिकार देना तो बहुत दूर, उनके खिलाफ जातिवादी द्वेष व जुल्म-ज्यादती की घटनाएं लगातार जारी हैं. चाहे भाजपा, कांग्रेस अथवा किसी अन्य विरोधी पार्टी की सरकार क्यों न हो, इसके प्रति समुचित संवेदनशीलता बरतना जरूरी.'

Advertisement
Advertisement

राजस्थान हाईकोर्ट ने क्या फैसला सुनाया

राजस्थान हाईकोर्ट ने यह फैसला अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विभाग के कार्मिकों से हुई बहस से जुड़े मामले में सुनाया है. जस्टिस बीरेन्द्र कमार की बैंच ने सुनवाई करते हुए इन शब्दों का इस्तेमाल करने वाले 4 आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं को हटा दिया है. अपीलकर्ताओं का कहना था कि पीड़ित की जाति के बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी. यह तर्क दिया गया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि घटना सार्वजनिक रूप से हुई, गवाह महज अभियोजन पक्ष ही था. इसके बाद कोर्ट ने कहा, 'ये शब्द जातिसूचक नहीं हैं और न ही ऐसा कोई आरोप है कि चारों आरोपी पीड़ित की जाति के बारे में जानते हैं. जांच के बाद पुलिस ने आरोप को भी सत्य नहीं पाया.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- ये 4 शब्द बोलने पर नहीं होगा SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा