सोशल मीडिया के इस जमाने में बहुत सारे युवा वीडियो क्रिएटर का काम कर रहे हैं. इसमें कई अपने यूनिक वीडियो के दम पर कुछ ही दिनों में स्टार भी बन रहे हैं. कई रील के चक्कर में कुछ ऐसा वीडियो बनाने भी लग जा रहे हैं जिससे उन्हें पुलिस और कोर्ट-कचहरी का चक्कर भी लगाना पड़ रहा है. लेकिन इस बीच राजस्थान का एक नया सोशल मीडिया स्टार हिम्मताराम खदाव अपने देसी ठाठ को लोगों को खूब हंसा रहा है. हिम्मताराम खदाव राजस्थान के जोधपुर के बावड़ी तहसील के लवेरा कला गांव के रहने वाले हैं. कुछ ही दिनों में खदाव ने राजस्थानी वीडियो क्रिएटर के रूप में अपनी पहचान बना ली है.
हाल ही में एक मिलियन फॉओलर्स का आंकड़ा किया पार
राजस्थान की माटी में पले-बढ़े और अपनी परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ने वाले हिम्मताराम खदाव आज सोशल मीडिया पर एक बड़ा नाम बन चुके हैं. राजस्थानी वीडियो क्रिएटर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हिमताराम अपने ट्रेडिंग और कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं. हिम्मताराम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है.
वीडियो पर लाखों लाइक और मिलियन व्यूज
हिम्मताराम खदाव के वीडियो को न केवल राजस्थान बल्कि देशभर में पसंद किया जा रहा है. उनके हर वीडियो पर लाखों लाइक और मिलियन व्यूज आते हैं, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं. कुछ दिनों पहले हिम्मताराम खदाव की डॉली चायवाले से भी मुलाकात हुई थी. राजस्थान के नेता भी हिम्मताराम खदाव की प्रतिभा को दाद देते नजर आ रहे हैं.
राजस्थान रंग में हास्यपूर्ण प्रस्तुति
हिम्मताराम की खासियत है उनकी अद्वितीय राजस्थानी शैली और हास्यपूर्ण प्रस्तुति. उनके वीडियो न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और बोलचाल को भी बड़े स्तर पर बढ़ावा देते हैं. एक सफल क्रिएटर होने के साथ-साथ हिम्मताराम ब्रांड्स प्रमोशन में भी सक्रिय हैं. उनकी प्रभावशाली फॉलोइंग और क्रिएटिव कंटेंट की वजह से विभिन्न कंपनियां उनके साथ जुड़ रही हैं.
राजस्थानी कला और संस्कृति को कर रहे प्रमोट
शुरुआत में छोटे-छोटे वीडियो बनाकर मनोरंजन करने वाले हिम्मताराम ने अपने कंटेंट की गुणवत्ता और निरंतरता से सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. आज हिम्मताराम खदाव न केवल राजस्थानी कला और संस्कृति को प्रमोट कर रहे हैं, बल्कि नए क्रिएटर्स के लिए एक प्रेरणा भी बन चुके हैं. उनकी यह यात्रा साबित करती है कि अगर सपनों को पूरी लगन से जिया जाए, तो सफलता जरूर मिलती है.
यह भी पढ़ें - यूरोप के गांवों में राजस्थान की इस बहु का है जलवा, हरी लुगड़ी पहन कर घोडे़ की सवारी