राजस्थान के चार जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, 27 फरवरी से 1 मार्च तक होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि शिवरात्रि के बाद बारिश की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की प्रबल संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने चार जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि शिवरात्रि के बाद बारिश की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इसके प्रभाव से राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है.

शेखावटी में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग, जयपुर और भरतपुर संभाग के शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 

Advertisement

वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए भी चेतावनी दी है कि 25 फरवरी और 26 फरवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Advertisement

बाड़मेर में तेजी से बढ़ रहा है तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान समान्य से 2-5 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. आगामी दो - तीन दिनों में न्यनतम और अधिकतम तापमान में और 1-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 5 दिन रोडवेज बस यात्रा फ्री, 5 स्पेशल ट्रेन का भी होगा संचालन; होगी ये शर्त

यह भी पढ़ेंः राजसमंद में स्थित है करीब 1000 साल पुराना स्वयंभू शिवलिंग, मुगल आक्रमण के समय हुआ था चमत्कार!