विज्ञापन

राजस्थान के चार जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, 27 फरवरी से 1 मार्च तक होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि शिवरात्रि के बाद बारिश की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की प्रबल संभावना है.

राजस्थान के चार जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, 27 फरवरी से 1 मार्च तक होगी बारिश

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने चार जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि शिवरात्रि के बाद बारिश की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश भागों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की प्रबल संभावना है. इसके प्रभाव से राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है.

शेखावटी में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर संभाग, जयपुर और भरतपुर संभाग के शेखावटी क्षेत्र के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा. 

वहीं मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए भी चेतावनी दी है कि 25 फरवरी और 26 फरवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

बाड़मेर में तेजी से बढ़ रहा है तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान समान्य से 2-5 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है. सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. आगामी दो - तीन दिनों में न्यनतम और अधिकतम तापमान में और 1-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 5 दिन रोडवेज बस यात्रा फ्री, 5 स्पेशल ट्रेन का भी होगा संचालन; होगी ये शर्त

यह भी पढ़ेंः राजसमंद में स्थित है करीब 1000 साल पुराना स्वयंभू शिवलिंग, मुगल आक्रमण के समय हुआ था चमत्कार!

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close