4 months ago

Udaipur News LIVE Updates: उदयपुर के पूर्व राजघराने के बीच बीते तीन दिनों से चल रहा विवाद बुधवार को समाप्त हो गया. बुधवार को मेवाड़ के 77वें महाराणा विश्वराज सिंह ने राजतिलक के 48 घंटे बाद एकलिंग मंदिर में दर्शन करके दस्तूर की रस्म पूरी कर ली है.  एकलिंग दर्शन के बाद सामेर बाग पैलेस में विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रंग दस्तूर की परंपरा की पूरा किया. फिर प्रशासन की मौजूदगी में सिटी पैलेस स्थित धूणी पर जाकर उन्होंने महाराणा बनने की पूरी प्रक्रिया पूरी की. प्रशासन के सहयोग से अब महाराणा प्रताप के वंशजों में शुरू हुआ विवाद समाप्त हो गया है. हालांकि कोर्ट में दोनों तरफ से अपनी-अपनी दलीलों के साथ दावे किए गए हैं. 

विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन के बाद में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज प्रशासन और सभी तरफ से इज्जत और शांति से बातचीत की इसको लेकर जो स्थिति बनी हुई थी वह खुशहाल है. यह पहले भी हो चुका होता है तो उदयपुर 2 दिन ऐसा मंजर नहीं देखता. इसके साथ में उन्होंने शायरी भी कहीं ""बेवजह हिंसा के प्रशंसक हम भी नहीं है, पर नपुंशक हम भी नहीं ही"

यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

Nov 27, 2024 20:36 (IST)

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बोले- बेवजह हिंसा के प्रशंसक हम भी नहीं, पर नपुंशक हम भी नहीं

विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन के बाद में लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज प्रशासन और सभी तरफ से इज्जत और शांति से बातचीत की इसको लेकर जो स्थिति बनी हुई थी वह खुशहाल हुई है, यह पहले भी हो चुका होता है तो उदयपुर 2 दिन ऐसा मंजर नहीं देखता. इसके साथ में उन्होंने शायरी भी कहीं ""बेवजह हिंसा के प्रशंसक हम भी नहीं है, पर नपुंशक हम भी नहीं ही""

Nov 27, 2024 20:36 (IST)

एकलिंग के बाद धूणी दर्शन, उदयपुर राजघराने का विवाद अब थमा

दो दिन तक चले हंगामे के बाद उदयपुर राजघराने का विवाद आखिरकार बुधवार को थम गया है. राजतिलक के दो दिन बाद महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एकलिंग जी मंदिर और धूणी दर्शन किए. लंबे समय से प्रशासन की बातचीत के बाद उदयपुर सिटी पैलेस में पांच लोगों के साथ दर्शन करने पर सहमति बनी थी. वो उदयपुर कलक्टर अरविंद पोसवाल के साथ गाड़ी में बैठकर 5 लोगों के साथ सिटी पैलेस में धूणी दर्शन करने पहुंचे. 

Nov 27, 2024 17:45 (IST)

धूणी दर्शन पर बनी सहमति, 5 लोगों के साथ सिटी पैलेस जा रहे विश्वराज सिंह मेवाड़

उदयपुर राजघराने में चल रहा विवाद अब समाप्त होते नजर आ रहा है. एकलिंग मंदिर में दर्शन के बाद सामेर बाग पैलेस में रंग दस्तूर का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इसके बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ ने डीएम-एसपी से बात की. जिसके बाद धूणी दर्शन पर सहमति बनी. प्रशासन की ओर से पांच लोगों के साथ धूणी दर्शन पर जाने की सहमति बनी. जिसके बाद विश्वराज सिंह मेवाड़  5 लोगों के साथ मेवाड़ सिटी पैलेस जा रहे हैं. विश्वराज सिंह मेवाड़ की तरफ से बताया जाएगा पांच लोग कौन होंगे.

Nov 27, 2024 16:56 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute​​​​​​​: राजतिलक तो हो गया धूणी दर्शन बाकी है... के नारे लग रहे.

राजतिलक तो हो गया धूणी दर्शन बाकी है... ये नारे इस समय उदयपुर के सामेर बाग पैलेस में लग रहे हैं. दरअसल, 5 बजे का सरकार द्वारा समय देने के बाद कलेक्टर और एसपी ने विश्वराज सिंह के साथ समोर बाग के ऑफिस में बातचीत शुरू की. बातचीत को देर हो गई, अंदर अब भी बैठक चल रही है. इसलिए युवा आक्रोशित हो गए.

Advertisement
Nov 27, 2024 16:37 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute​​​​​​​: उदयपुर में फिर गरमाया माहौल, नारेबाजी शुरू

उदयपुर में फिर से माहौल बिगड़ता नजर आ रहा है. एकलिंग मंदिर में दर्शन और सामेर बाग पैलेस में रंग दस्तूर कार्यक्रम के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ सिटी पैलेस स्थित धूणी दर्शन को लेकर वहीं प्रशासन के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. थोड़ी देर पहले विश्वराज सिंह मेवाड़ की उदयपुर के डीएम और एसपी से बातचीत शुरू हुई. लेकिन इस बातचीत के बीच राजपूत समाज के लोग नारेबाजी करना शुरू कर चुके हैं.

Nov 27, 2024 15:55 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute​​​​​​​: धूणी दर्शन के लिए सरकार ने दिया आश्वासन, मेवाड़ बोले- यहीं इंतजार करेंगे

एकलिंग दर्शन के बाद समोर बाग पैलेस में रंग दस्तूर का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. अब सिटी पैलेस स्थित धूणी दर्शन को लेकर गतिरोध जारी है. इस बीच विश्वराज सिंह मेवाड़ ने लोगों से कहा- धूणी दर्शन को लेकर सरकार ने 5 बजे तक का आश्वासन दिया है. सभी 5 बजे का यहीं इंतजार करेंगे. अभी विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ उनके सैकड़ों समर्थक समोर बाग पैलेस में जमा है. जो शाम 5 बजने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Nov 27, 2024 15:29 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute​​​​​​​: विश्वराज सिंह बोले- एक दस्तूर तो खुशी-खुशी अच्छे से हो गया

विश्वराज सिंह मेवाड ने कहा कि एक दस्तूर तो खुशी-खुशी अच्छे से हो गया है, अब जितने भी मेहमान आए हैं उनका एक दस्तूर होना बाकी है,वह होगा. इसके अलावा जो धूणी के दर्शन की बात है उसको लेकर बातचीत चल रही है. इसके अलावा विश्व राज सिंह मेवाड़ ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकर भी अपनी बात रखी.

Nov 27, 2024 15:25 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute​​​​​​​: एकलिंग मंदिर में दर्शन के बाद समोर बाग पैलेस में रंग दस्तूर कार्यक्रम

एकलिंग मंदिर में दर्शन के बाद समोर बाग पैलेस में रंग दस्तूर कार्यक्रम किया गया. यहां विश्वराज सिंह मेवाड़ ने उमराव का शोक भंग करवाया. जिसके बाद उनको रंग दस्तूर के तहत रंगीन पगड़ी प्रदान की.

Advertisement
Nov 27, 2024 15:20 (IST)

Udaipur Royal Family Dispute​​​​​​​: शाम में धूणी दर्शन को सिटी पैलेस जा सकते हैं विश्वराज सिंह मेवाड़

उदयपुर के पूर्व राजघराने में चल रहे विवाद में बुधवार को दिन शांतिपूर्वक रहा. विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एकलिंग मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद वो समोर वापस लौटे. अब वो समाज के लोगों से बातचीत कर रहे हैं. साथ ही अन्य रिवाजों को पूरा किया जा रहा है. समाज के लोगों से बात कर विश्वराज सिंह मेवाड़ धूणी दर्शन के लिए शाम में सिटी पैलेस में जा सकते हैं. 

Nov 27, 2024 14:01 (IST)

मंदिर दर्शन के बाद वापस समोर बाग पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़

एकलिंग मंदिर में दर्शन के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ शहर के हाथीपोल गेट स्थिति भगवान गणेश जी की पूजा करने गए थे. वहां विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद अब वे अपने गाड़ी में बैठकर वापस समोर बाग पहुंच गए हैं. इस दौरान उनके समर्थकों ने महाराणा की जय के नारे लगाए.

Nov 27, 2024 12:36 (IST)

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने किए एकलिंगजी के दर्शन

मेवाड़ के महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एकलिंगजी मंदिर में दर्शन कर लिए हैं. कुछ ही समय पहले वे रंगीन पगड़ी पहनकर मंदिर से अपने समर्थकों संग बाहर निकले हैं. मंदिर में पगड़ी बदलने की रस्म हुई है. पहले उन्होंने सफेद पगड़ी पहन रखी थी, जिसे दर्शन के बाद रंगीन पगड़ी से बदल दिया गया है.

Nov 27, 2024 12:05 (IST)

एकलिंगजी मंदिर के अंदर पूजा कर रहे विश्वराज सिंह

चित्तौड़गढ़ के महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ इस वक्त अपने कुछ समर्थकों के साथ एकलिंग जी मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. दर्शन के बाद उनकी सफेद पगड़ी को गुलाबी पगड़ी से बदलने की रस्म पूरी की जाएगी. समर्थकों की मानें तो एकलिंग दर्शन के बाद वे सीधा समोर बाग जाएंगे. इसके बाद वहां लोगों से बातचीत के बाद सर्वसहमति से धूणी दर्शन के लिए रवाना होंगे. हमें सूचना मिली है कि प्रशासन इसमें सहयोग करेगा.

Nov 27, 2024 11:49 (IST)

मंदिर के अंदर कुछ ही लोगों को जाने की अनुमति

विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ कुछ ही लोगों को एकलिंगजी मंदिर में दर्शन के लिए साथ जाने की अनुमति दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए उदयपुर एसपी खुद मौके पर मौजूद हैं. मंदिर के अंदर कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. इस वक्त विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थक एकलिंगजी का जयघोष कर रहे हैं.

Nov 27, 2024 11:41 (IST)

एकलिंगजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़

महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ अपने काफिले के साथ एकलिंगजी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं. उनके यहां पहुंचने से पहले ही समर्थकों की भीड़ मंदिर के बाहर मौजूद थी.

Nov 27, 2024 10:34 (IST)

एकलिंगजी दर्शन के बाद बदल जाएगा पगड़ी का रंग

परंपरा के अनुसार, जब विश्वराज सिंह मेवाड़ एकलिंगनाथ जी मंदिर में दर्शन कर लेंगे, उसके बाद उनकी सफेद पगड़ी को रंगबिरंगी पगड़ी से बदल दिया जाएगा. दर्शन के बाद वे गुलाबी पगड़ी में नजर आएंगे.

Nov 27, 2024 10:31 (IST)

10:30 बजते ही खुले एकलिंगजी मंदिर के पट

एकलिंगनाथ जी मंदिर के पट 10:30 बजते ही खुल गए हैं, जो 1:30 बजे तक खुले रहेंगे. समोर बाग पर विधिवत पूजा करने के लिए विश्वराज सिंह मेवाड़ गाड़ी में बैठकर मंदिर दर्शन के लिए रवाना हो गए है.

Nov 27, 2024 10:16 (IST)

पूजा अर्चना शुरू

मंदिर दर्शन के लिए रवाना होने से पहले महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ विधिवत पूजा अर्चना कर रहे हैं. मंत्र पढ़े जा रहे हैं. वे पारंपरिक वेशभूषा में हैं. उनके हाथ में तलवार और सिर पर पगड़ी है. आंगन में सफेद घोड़ा भी नजर आ रही है, जिसकी पूजा की जा रही है. उनके आसपास समर्थकों की भारी भीड़ नजर आ रही है.

Nov 27, 2024 09:48 (IST)

एकलिंगजी मंदिर के बाद व्यवस्था देखने पहुंचे उदयपुर SP

एकलिंग जी मन्दिर के बाहर हुआ पुलिस का जाप्ता लगा हुआ है. आज मेवाड़ के महाराणा अपने यहां दर्शन करने के लिए आने वाले हैं. ऐसे में उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.

Nov 27, 2024 09:26 (IST)

भीलवाड़ा में राजपूत समाज करेगा प्रदर्शन

मेवाड़ महाराणा के दर्शन विवाद का मामला तूल पकड़ रहा है. आज भीलवाड़ा में भी राजपूत समाज का धरना प्रदर्शन करने वाला है. ये सभी लोग महाराणा मेवाड़ विश्वराज सिंह को एकलिंग जी और धूनी माता दर्शन की अनुमति नहीं मिलने से नाराज हैं.

Nov 27, 2024 09:24 (IST)

मंदिर सभी के लिए खुला है, बशर्त वे जिम्मेदारी से आएं - लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

उदयपुर के पूर्व शाही परिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा, 'जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. हमें उम्मीद है कि प्रशासन और सरकार सच्चाई के साथ खड़े होंगे और न्याय करेंगे. हम हमेशा अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं. कानून को अपने हाथ में लेना और खुद को कानून से ऊपर समझना ठीक नहीं है. हमने 40 साल पहले इसी तरह की स्थिति का सामना किया था. हम उनके अवैध दृष्टिकोण का कानून के संदर्भ में जवाब देंगे. उनके दावे झूठे हैं और सिटी पैलेस के अंदर का मंदिर सभी के लिए खुला है, बशर्ते वे जिम्मेदारी से आएं.'

Nov 27, 2024 09:22 (IST)

उदयपुर जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

1. जगदीश चौक से 500 मीटर के एरिया में 5 या इससे अधिक व्यक्ति एक जगह पर इकट्ठा नहीं होंगे.

2. जगदीश चौक से 500 मीटर के एरिया में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का विस्फोटक पदार्थ, हथियार आदि लेकर नहीं घूमेगा और न ही प्रदर्शन करेगा.

3. कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिकता को ठेस पंहुचाने वाले और नारे नहीं लगाएगा, न ही ऐसा कोई भाषण देगा. किसी पैंपलेट, पोस्टर या अन्य किसी प्रकार की सामग्री न तो छापेगा या छपवाएगा.

4. इन्टरनेट और सोशल मीडिया  के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेगा.

Nov 27, 2024 09:16 (IST)

सिटी पैलेस के बाहर लगातार पुलिस फोर्स बढ़ रही है

उदयपुर सिटी पैलेस के बाहर पुलिस जाप्ता बढ़ रहा है. इसी के साथ विश्वराज सिंह के समर्थक भी वहां जुटना शुरू हो गए हैं. पुलिस हर हरकत पर नजर रख रही है. रास्ते बंद कर रखें हैं और किसी को पैलेस के 500 मीटर के दायरे में आने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Nov 27, 2024 09:08 (IST)

सिटी पैलेस के आसपास सड़कें खाली

सुरक्षा के मद्देनजर उदयपुर सिटी पैलेस के आसपास के 500 मीटर के एरिया में बैरिकेडिंग की गई है. रास्ते बंद कर दिए गए हैं. सड़कें खाली हैं. कुछ दुकानों जरूर खुली हैं. मगर ज्यादातर बंद हैं. तनाव की स्थिति को देखते हुए यहां कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं.

Nov 27, 2024 09:01 (IST)

सिटी पैलेस के खुले हिस्से में लगाई गई जाली

उदयपुर सिटी पैलेस के गेट के पास खुले हिस्से को वेल्डिंग करके जाली से पैक कर दिया गया है. पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए यह इंतेजाम किए हैं. इसके साथ ही थ्री लेयर में की गई बैरिकेटिंग को और भी ज्यादा टाइट कर दिया गया है.

Nov 27, 2024 08:59 (IST)

समोर बाग में एकत्रित होने लगे विश्वराज सिंह के समर्थक

दर्शन करने एकलिंग मंदिर जाने के लिए सरमोर बाग में महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थक जुटना शुरू हो गए हैं. इसे देखते हुए सिटी पैलेस के आसपास और समोर बाग के नजदीक वाले इलाके में भारी पुलिस जापता लगाया गया है.