दीपावली मनाने बीकानेर पहुंचे मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस और राहुल गांधी पर बोले तीखे शब्द

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि वे सिलेक्टिव पॉलिटिक्स करते हैं. रायबरेली में अपने परिवार की राजनीतिक जमीन बचाने में लगे राहुल गांधी जनता की समस्याओं से पूरी तरह दूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दीपावली मनाने बीकानेर पहुंचे मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

Rajasthan News: दीपावली के मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल चार दिन के दौरे पर अपने गृह जिले बीकानेर पहुंचे. नाल एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दीपावली का पर्व अपने परिजनों और साथियों के बीच मनाने आए मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत में राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बातें रखी. मेघवाल ने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूती से आगे बढ़ रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन सीटों के बंटवारे को लेकर गहरे मतभेदों में उलझा है.

'बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ी'

मंत्री मेघवाल ने कहा कि बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ी है और जनता वहां पुनः एनडीए की सरकार बनाना चाहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम छू रहा है और जनता इस विकास यात्रा में एनडीए के साथ है. उत्तर प्रदेश के संदर्भ में मेघवाल ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां जनता में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना बढ़ी है.

राहुल गांधी पर मेघवाल ने बोला हमला

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रहे हैं और इसमें अगर अखिलेश यादव को परेशानी है तो यह उनकी राजनीति का विषय है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि वे सिलेक्टिव पॉलिटिक्स करते हैं. जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहीं जाकर राजनीति करते हैं और झूठा प्रचार फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में जब दलितों या भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुए, तब राहुल गांधी चुप रहे.

1952 में कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव हरवाया

रायबरेली में अपने परिवार की राजनीतिक जमीन बचाने में लगे राहुल गांधी जनता की समस्याओं से पूरी तरह दूर हैं. मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सामाजिक समरसता की व्यवस्था को बिगाड़ने की प्रवृत्ति अपनाए हुए है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि यह तथ्यों से परे है. कांग्रेस ने 1952 में अंबेडकर को चुनाव हरवाया था, जबकि आज उसी को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. पंजाब की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और भ्रष्टाचार भी अपने चरम पर है. राज्य सरकार प्रशासनिक नियंत्रण खो चुकी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

अंता उपचुनाव: बीजेपी-कांग्रेस को मिलेगी कड़ी टक्कर! SDPI ने नरेश मीणा को दिया समर्थन

राजस्थान: सीएम भजनलाल ने सांगानेर बाजार में परिवार संग की दीपावली की खरीदारी