Rajasthan Politics: अबकी बार किसे बताया ‘नाकारा-निकम्मा’? राजस्थान में गहलोत बनाम गहलोत की जुबानी जंग

Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सरकार को नकारा निकम्मा बताने वाले बयान को मंत्री अविनाश गहलोत का पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Avinash Gehlot Vs Ashok Gehlot
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भजनलाल सरकार को  'नकारा-निकम्मा' वाले बयान को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है. जिसे लेकर वर्तमान मंत्री अविनाश गहलोत ने  पूर्व सीएम के जरिए राज्य सरकार को 'निकम्मा' और 'नाकारा' बताने वाले बयान पर पलटवार किया है.

मंत्री अविनाश गहलोत का पलटवार 

मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान को उनकी पुरानी पीड़ा से जोड़ा. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने जल्दबाजी में ये शब्द वर्तमान सरकार के लिए नहीं, बल्कि उन कांग्रेसी नेताओं के लिए कह दिए होंगे, जिनसे उन्हें कुर्सी की लड़ाई के दौरान परेशानी झेलनी पड़ी थी. अविनाश गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम तो अपने साथी सचिन पायलट को भी नकारा और निकम्मा बता चुके हैं. मुझे लगता है कि जल्दबाजी में वो सब सचिन पायलट के लिए कह रहे थे, वो सब दुबारा ज़ुबान पर आ गई. यह सब सरकार के लिए नहीं, बल्कि उन कांग्रेसी नेताओं के लिए है जिन्होंने कुर्सी की लड़ाई में जब पूर्व सीएम को परेशान किया था और राजस्थान की जनता का बेड़ा गर्क किया था. आपस की लड़ाई में जो उनका अंतर्विरोध कलह जो चल रहा था, आज भी उसके लिए उनके मन में जो पीड़ा है, वहीं निकल रही है.

काम बोलता है, अविनाश गहलोत ने गिनाई उपलब्धियां

मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व सीएम के आरोपों को खारिज करते हुए वर्तमान राजस्थान सरकार के कामकाज पर जोर दिया. उन्होंने दावा किया कि सरकार लगातार जनहिकत के कार्यों में लगी है और इसके परिणाम भी दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तो काम कर ही रही है. इसलिए देश के लगभग 12 से ज्यादा विभाग में राजस्थान सरकार को प्रथम स्थान मिला है. और ये सब बिना काम किए तो होता नहीं है. बहुत सारे काम मुख्यमंत्री ने किए हैं. पिछले दो सालों से लगातार राजस्थान तेजी से विकास की राह में आगे बढ़ रहा है. 3 दिसंबर को जब राजस्थान की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया था, तब से अब तक लगातार योजनाएं धरातल पर पहुंच रही हैं. सभी विधानसभा में सभी लोगों के जनहित के काम हो रहे हैं."

अशोक गहलोत ने क्या दिया था बयान

इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार निकम्मी और नाकारा है. अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है. कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. रोजाना एक्सीडेंट हो रहे हैं, आत्महत्या हो रही है, SIR को लेकर आत्महत्या होने लग गई है. सड़क टूटी पड़ी है ,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. करप्शन रेम्पेड़ हो गया है और यह लोग मानने के लिए तैयार ही नहीं है.

Advertisement

2020 में अशोक गहलोत ने क्या कहा था 

सचिन पायलट के अपने समर्थक विधायकों के साथ मानेसर चले जाने पर सीएम अशोक गहलोत ने बेहद तीखे शब्दों में उनपर हमले किए थे. गहलोत ने पायलट को मासूम चेहरे वाला व्यक्ति, हिंदी-अंग्रेजी पर अच्छी कमांड रखने वाला और देशभर के मीडिया को इम्प्रेस करके रखने वाला नेता बताया बताया था. साथ ही कहा था कि वह निक्कमे और नकारा हैं. हम जानते थे कि वे कुछ नहीं कर रहे, खाली लोगों को लड़वा रहे हैं. लेकिन मैं भी यहां बैंगने बेचने, सब्जी बेचने नहीं आया हूं. मुख्यमंत्री बनाया गया हूं.

यह भी पढ़ें; राजस्थान में मामूली गलती पर अब जेल नहीं..सिर्फ जुर्माना लगेगा, 11 कानूनों से हटी जेल की सजा

Advertisement