विज्ञापन

राणा सांगा पर बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- माफी मांगे सपा सांसद 

राजस्‍थान के गृह राज्‍य मंत्री जवाहर स‍िंह बेढम ने राणा सांगा पर द‍िए बयान पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन की न‍िंदा की. उन्होंने कहा क‍ि सपा सांसद ने ह‍िंदू सम्राट के ख‍िलाफ ओछी बातें की. 

राणा सांगा पर बयान पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- माफी मांगे सपा सांसद 
राजस्‍थान के गृह राज्‍य मंत्री जवाहर स‍िंह बेढम ने राणा सांगा पर द‍िए सपा सांसद के बयान की न‍िंदा की.

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने राणा सांगा पर दिए गए सपा सांसद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे वीर योद्धा के बारे में इस तरह की भाषा का प्रयोग करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है. मंत्री बेढम ने कहा वे लोग मूल रूप से सनातन विरोधी, भारत विरोधी और संस्कृति विरोधी हैं. उन्होंने सपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वरिष्ठ राजनीतिक नागरिक होने के बावजूद, उनकी भारत और उसके वीर योद्धाओं के प्रति सोच निंदनीय है. 

"तुष्‍ट‍िकरण की कर रहे राजनी‍त‍ि"

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन को अपने बयान के लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और हिंदू सम्राटों के खिलाफ ओछी बातें करके विशेष समुदाय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहते हैं. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने भी न‍िंंदा की  

राजस्‍थान के मुख्‍यमंंत्री भजनलाल शर्मा ने भी सपा सांसद के बयान की न‍िंंदा की. उन्होंने सोशल मीड‍िया 'X' पर ल‍िखा, "शूरवीरों की धरती राजस्थान के लाडले सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सदा अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद का निम्नस्तरीय बयान, न केवल राजस्थान की 8 करोड़ जनता को, बल्कि सम्पूर्ण देशवासियों को आहत करता है." 

"अख‍िलेश यादव को माफी मांगनी चाह‍िए"

उन्होंने ल‍िखा, "जिस महान योद्धा ने मुगलों से युद्ध में अपने शरीर पर 80 घाव झेले, उनको गद्दार कहना विपक्षी नेताओं की घटिया मानसिकता को दर्शाता है. वोटों के तुष्टिकरण के लिए ये लोग इतिहास पुरुषों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं. इसके लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख‍िलेश यादव को तुरंत देश से माफी मांगनी चाहिए और अपने सांसद पर अविलम्ब कार्रवाई करनी चाहिए." 

यह भी पढ़ें: क्‍या व‍िधायक रव‍िंंद्र स‍िंंह भाटी के जान को खतरा? फ‍िर से बढ़ाई गई सुरक्षा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close