
Rajasthan: बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा एक बार फिर बढ़ाई गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस विभाग जयपुर ने भाटी की सुरक्षा में एक अतिरिक्त PSO लगाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद बाड़मेर एसपी ने एक अतिरिक्त पुलिस कर्मी उनकी सुरक्षा में लगाया था. कुछ समय पहले अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया था. एक बार फिर पुलिस विभाग ने उनकी सुरक्षा बढ़ाते एक बार फिर अतिरिक्त PSO लगाने का फैसला किया है.
इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद बढ़ाई सुरक्षा
सुरक्षा कारणों और इंटेलिजेंस के इनपुट को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से बाड़मेर पुलिस को विधायक की सुरक्षा बढ़ाने निर्देश मिले हैं. हालांकि, विधायक भाटी मुंबई दौरे पर हैं, इसलिए बाड़मेर पहुंचने पर अतिरिक्त सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी. पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने भाटी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की पुष्टि की है.
रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से निर्दलीय छात्र संघ अध्यक्ष रहे. भाटी ने 2023 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था. शिव विधानसभा से विधायक बने.
रविंद्र भाटी को जान से मारने की मिली थी धमकी
2024 के लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय चुनाव लड़े. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव के दौरान त्रिकोणीय संघर्ष के चलते बाड़मेर-जैसलमेर और बालोतरा में माहौल जबरदस्त गरमा गया था. इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की सोशल मीडिया पर धमकी मिली थी. वीडियो भी वायरल किए थे, जिसके बाद पुलिस विभाग ने अस्थाई रूप से उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया था.
दो महीने पहले अतिरिक्त पुलिसकर्मी को हटाया
लेकिन 2 माह पूर्व जनवरी में अतिरिक्त पुलिसकर्मी को हटाया गया था, इसको लेकर भाटी ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर पहले उनपर मुकदमा दर्ज कराने, फिर सुरक्षा हटाना दबाव की राजनीति करने का आरोप भी लगाया था. हालांकि, इस वक्त रविंद्र सिंह भाटी मुंबई गए हुए हैं. ऐसे में बाड़मेर लौटने पर उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड की इस परीक्षा में बड़ी लापरवाही, परीक्षार्थियों को फिर से देना होगा एग्जाम, पेपर सेंटर पर भी गिरेगी गाज