Rajasthan: यूडीएच मंत्री खर्रा बोले- "राणा सांगा पर विवादित बयान राष्ट्रद्रोह से कम नहीं", कुछ नेता अराजकता फैलाते हैं

Ajmer: अजमेर स्थित अनासागर झील के आसपास अवैध निर्माण पर मंत्री ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Minister Jhabarsingh Kharra: अजमेर स्थित अनासागर झील के आसपास वेटलैंड और ग्रीन बेल्ट में हुए अवैध निर्माण पर सरकार भी सख्त नजर आ रही है. नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. नगर निगम के एक समारोह में खर्रा ने कहा कि अजमेर नगर निगम द्वारा विक्रम समारोह का आयोजन सराहनीय है. ऐसे कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रचार के लिए आवश्यक हैं. जब तक नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से अवगत नहीं कराया जाएगा, तब तक सभ्यता का समुचित विकास संभव नहीं होगा.

"नेताओं को इतिहास और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए"

महाराणा सांगा पर बयान के बाद विवाद पर भी खर्रा ने राय रखी. उन्होंने कहा, "कुछ नेता विवादित बयान देकर समाज में अराजकता फैलाते हैं. यह कृत्य राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है. हर व्यक्ति अपनी सोच के अनुसार बोलता है, लेकिन ऐसे नेताओं को इतिहास और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए."

Advertisement

जनता ने गहलोत को नकारा, अब वे निराशा में बयानबाजी कर रहे- खर्रा

यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि विपक्ष का काम रचनात्मक आलोचना करना है, लेकिन अनावश्यक बयानबाजी करना लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है. जनता ने गहलोत को नकार दिया, अब वे निराशा में इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "मैं अपने डेथ वारंट पर साइन कर रहा हूं", राजस्थान में विलय के वक्त बांसवाड़ा के महारावल ने कही थी ये बात

Advertisement