नरेश मीणा को चुनाव लड़ाने के आरोपों पर बोले मंत्री जोगाराम पटेल, कहा- BJP की रणनीति व्यक्तिगत नहीं

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए नया विभाग बनाने का फैसला लिया. मंत्री जोगाराम पटेल ने विकास और चुनावी रणनीति पर जोर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल.

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में नई हलचल मच गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक ने कई अहम फैसले लिए हैं. इनमें प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग विभाग बनाने का फैसला शामिल है. मंत्री जोगाराम पटेल ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया कि ये कदम राज्य को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे निर्णय दुनिया भर में बसे राजस्थानियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का मजबूत प्रयास हैं. इससे लोगों का अपनी मातृभूमि से लगाव बढ़ेगा और राज्य की तरक्की में उनका योगदान भी मजबूत होगा.

उपचुनाव हार पर BJP का मंथन जारी 

अंता उपचुनाव में मिली हार को लेकर भाजपा में गंभीर समीक्षा चल रही है. जोगाराम पटेल ने स्वीकार किया कि हार के बड़े कारणों में से एक यह रहा कि सरकार अपने दो साल के कामकाज को लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंचा सकी. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर इस पर गहन मंथन और चिंतन हो रहा है. इससे भविष्य की रणनीति मजबूत बनेगी और कमियां दूर होंगी.

नरेश मीणा का चुनाव BJP की रणनीति व्यक्तिगत नहीं

नरेश मीणा के चुनाव लड़ने के सवाल पर पटेल ने साफ कहा कि कोई भी उम्मीदवार चुनाव में उतर सकता है. भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति किसी एक व्यक्ति के आधार पर तय नहीं करती. यह फैसला पार्टी की व्यापक सोच पर आधारित होता है.कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद: SIR में निष्पक्ष कामकांग्रेस ने आरोप लगाया कि एसआईआर में धर्म के आधार पर नाम काटे जा रहे हैं.

इस पर पटेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में एसआईआर का काम बिना किसी भेदभाव के हो रहा है. इसके लिए बनी टीम अपना काम ईमानदारी से कर रही है. पटेल ने याद दिलाया कि कांग्रेस ने बिहार चुनाव में भी ऐसे ही आरोप लगाए थे लेकिन वहां जनता ने सच्चाई का साथ देकर जवाब दिया.

Advertisement

BLO की मौतें: सरकार चिंतित लेकिन दबाव नहीं

बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के सुसाइड और हार्ट अटैक के मामलों पर पटेल ने कहा कि सरकार इस स्थिति से बेहद चिंतित है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि बीएलओ पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला जा रहा है. सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और जरूरी कदम उठाएगी.

निकाय चुनाव में दो बच्चे वाली शर्त

निकाय चुनावों से दो बच्चों की बाध्यता हटाने के मुद्दे पर पटेल ने बताया कि कैबिनेट बैठक में इस पर फिलहाल कोई बात नहीं हुई है. यह विषय भविष्य में देखा जाएगा. ये फैसले और बयान राजस्थान की राजनीति को नई ऊर्जा दे रहे हैं. विकास के साथ चुनावी सबक से भाजपा मजबूत होकर उभरेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार लगा रही बेरोजगारी भत्ते पर रोक, अनुपस्थित इंटर्न से 2.58 लाख रुपये की वसूली