डॉक्‍टर के रूप में द‍िखे मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा, ज‍िला अस्‍पताल में घायलों का आला लगाकर क‍िया चेकअप

दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को दौसा ज‍िला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें देखने मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरोड़ी लाल मीणा ने घायलों के स्वास्थ्य की जांच की.

राजस्थान के दौसा जिले में हुए बुधवार तड़के हुए गंभीर सड़क हादसे की जानकारी डॉ. कृषि‍ मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा को हुई तो वह ज‍िला अस्‍पताल पहुंच गए. किरोड़ी गले में स्टेथोस्कोप (आला) लटकाकर वार्ड में भर्ती घायलों के पास पहुंचे. वहां क‍िरोड़ी लाल मीणा ने खुद आला लगाकर घायलों का चेकअप करने लगे. पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें ढाढस बंधाया. उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का समुचित, त्वरित और नि:शुल्क इलाज करें. प्रशासन को हर संभव सहायता के लिए सजग रहने को कहा.

हादसे में 11 लोगों की मौत 

बुधवार तड़के लगभग 4 बजे सालासर बालाजी से रही श्रद्धालुओं से भरी एक प‍िकअप सड़क क‍िनारे खड़े ट्राले से टकरा गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 बच्‍चे और 4 मह‍िलाएं हैं. दो दर्जन से अध‍िक लोग घायल हो गए. घायलों को दौसा ज‍िला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इनका इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर रेफर कर द‍िया गया है.

MBBS की पढ़ाई की है किरोड़ी लाल मीणा ने

किरोड़ी लाल मीणा ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने कुछ सालों तक डॉक्टर के रूप में काम किया. इसके बाद वे डॉक्टरी छोड़कर राजनीति में सक्रिय हो गए. किरोड़ी लाल मीणा का सक्रिय राजनीति में आना 1980 के दशक में हुआ था, हालांकि उससे पहले वह संघ से जुड़े हुए थे.

Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा ने जताया दुख 

कृ‍ष‍ि मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा ने दौसा हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीड‍िया X पर ल‍िखा, "दौसा-मनोहरपुर रोड पर वापी के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की दुःखद मृत्यु और अनेक घायलों के समाचार से मन अत्यंत व्यथित है. यह एक असहनीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं. दौसा अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना, और पीड़ित परिवारों से भेंट कर उन्हें ढाढस बंधाया."

यूपी के एटा से गए थे सालासर बालाजी 

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिकअप सवार उत्तर प्रदेश के एटा के असरौली गांव के रहने वाले थे. पिकअप में 20 से ज्यादा भक्त थे. इनमें 10 की मौत दौसा में ही हुई, एक महिला की मौत जयपुर में इलाज के दौरान हुई. महिला ने सवाई मानसिंह अस्पताल में दम तोड दिया. मरने वालों में सीमा (25), सौरभ (35), पूर्वी (3), शीला (35), अंशु (26), दक्ष (12 और प्रियंका (35) हैं. 4 मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सालासर बालाजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ने मारी खड़े ट्रेलर को टक्कर, 11 भक्तों की मौत