Rajasthan: बिजली की शिकायक पर मंत्री का एक्शन, गोकुल धाम में 10 दिन में ट्रांसफार्मर लगाने के दिए निर्देश

Rajasthan News: बुधवार को देर रात वे नगर कस्बे की गोकुल धाम सोसायटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहांमंत्री बेढ़म ने गोकुल धाम में 10 दिन में ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jawahar Singh Bedham
NDTV

 Electricity Crisis in Deeg: राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म आजकल डीग जिले के विभिन्न इलाकों के दौरे पर हैं. जहां वह जनता की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका समाधान कर रहे हैं. इसी कड़ी में कल यानी बुधवार को देर रात वे नगर कस्बे की गोकुल धाम सोसायटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान मंत्री बेढ़म ने गोकुल धाम के मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने सोसायटी के लोगों के जरिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

बिजली और पानी की समस्या पर कार्रवाई

सोसायटी के लोगों ने मंत्री के सामने बिजली की लो वोल्टेज समस्या और चंबल पाइपलाइन योजना से जुड़ी अपनी बात रखी. जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मंत्री बेढ़म ने तुरंत अधिकारियों को इन समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि 10 दिनों के भीतर गोकुल धाम में एक और बिजली ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा, जिससे लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी. वही पानी की समस्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत जल्द ही पानी की पाइपलाइनें डाली जाएंगी. मंत्री ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को गोकुल धाम सोसायटी का दौरा करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

20 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

कार्यक्रम के दौरान, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के नेतृत्व में गोकुल धाम सोसायटी के करीब 20 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इन सभी नए कार्यकर्ताओं का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया, जिससे भाजपा की स्थानीय इकाई में उत्साह का माहौल है. मंत्री का यह दौरा न केवल समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण रहा, बल्कि पार्टी के विस्तार के लिए भी एक बड़ा कदम साबित हुआ है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सांवलिया सेठ प्राकट्य मंदिर परिसर में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना, मांगे नहीं मानने पर दी ये बड़ी चेतावनी