नाबाल‍िग दलित लड़की से रेप, बच्‍चे को द‍िया जन्‍म; आरोपी युवक ग‍िरफ्तार

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि करीब 8 महीने पहले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर जिला अस्पताल.

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया. पीड़िता ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के मातृ शिशु कल्याण केंद्र में एक नवजात शिशु को जन्म दिया. लड़की के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, और मामले की जांच शुरू कर दी.

8 महीने पहले हुआ था रेप  

बाड़मेर महिला थानाधिकारी मुकन दान ने बताया कि जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की ने नवजात शिशु को जन्म दिया है. पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची, और पीड़िता से बातचीत की. पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि करीब 8 महीने पहले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. शन‍िवार को जब उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई, तो परिजनों ने उसे बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्‍टरों ने गर्भ की पुष्टि की, और उसने नवजात शिशु को जन्म दिया. 

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर एससी/एसटी और पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर ल‍िया. और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की गहन जांच-पड़ताल जारी है. पुलिस का कहना है कि पीड़िता अभी 18 साल की है, लेकिन घटना के समय वह नाबालिग थी. पूरे मामले को लेकर महिला अनुसंधान सेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. 

पीड़िता और नवजात की स्थिति

वर्तमान में पीड़िता का इलाज बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में चल रहा है.नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ है, और चिकित्सकों की निगरानी में है. स्वस्थ होने के बाद शिशु को बाल कल्याण समिति को सौंपा जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया सांड, प्रशासन को देख खुद क‍िया ऐसा कारनामा कि सब हुए हैरान