
अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र के सावर उपखंड स्थित टांकावास गांव में शनिवार शाम एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां शाम करीब 5 बजे एक सांड अचानक गांव की पानी सप्लाई करने वाली लगभग 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया. पानी की टंकी पर सांड को देख गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई, और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.
प्रशासन ने मंगवाया क्रेन
प्रशासन ने अजमेर से क्रेन मंगवाया. हालांकि, दो घंटे तक मौके पर कोई बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी रही. बाद में उपखंड अधिकारी आस्था शर्मा को जानकारी दी गई, सूचना पर वे भी मौके पर पहुंच गईं. ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पशु चिकित्सा विभाग की टीम समय से मौके पर नहीं पहुंची. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें होने लगी थी.
सांड कूदने की कोशिश करने लगा
ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी. खबर मिलते ही सावर थाना पुलिस, पटवारी और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने सांड को नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही सदस्य सीढ़ियों से ऊपर जाने लगे, सांड ने कूदने की कोशश करने लगा. यह देखकर टीम को पीछे हटना पड़ा. स्थिति बिगड़ने के डर से बचाव कार्य रोक दिया गया.
रेस्क्यू के लिए मंगवाया क्रेन
पटवारी भूपेंद्र खींची ने केकड़ी नगरपालिका ईओ को क्रेन लाने के लिए कहा. एसडीओ आस्था शर्मा भी मौके पर मौजूद रहीं. पूरा गांव पानी की टंकी के पास इकट्ठा था. अंधेरा होने पर सांड धीरे-धीरे सीढ़ियों से नीचे उतर आया. तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें: "डोटासरा बेशर्म और चरित्रहीन", मदन दिलावर बोले- क्या राहुल गांधी मंदिर में लड़कियां छेड़ने गए थे?