Rajasthan Minority Congress: हाल ही में 26 जून को राजस्थान कांग्रेस ने झुंझुनूं जिले के वरिष्ठ नेता एमडी चौपदार को प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह पद लंबे समय से खाली चल रहा था और प्रदेश में निकाय चुनाव भी करीब आ रहे हैं. ऐसे में एमडी चौपदार को यह नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. चौपदार ने अह यह आदेश जारी कर सभी प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बनेगी नई कार्यकारिणी
अब प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की नई कार्यकारिणी बनाई जाएगी, जिसको लेकर तैयारी शुरू की जा रही है. एमडी चौपदार ने बताया की जिलेवार कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति की जाएगी और कोऑर्डिनेटर से मिले फीडबैक के आधार पर पूरे प्रदेश में नई टीम तैयार होगी. सभी जिले के सांसद, विधायक, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष से विचार-विमर्श किया जाएगा.
बता दें प्रदेश में जल्द ही निकाय और पंचायत चुनाव भी होने हैं ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक विभाग में जिम्मेदारी दी जाएगी. अल्पसंख्यक कांग्रेस के इस फैसले को अल्पसंख्यकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है.
लंबे समय से खाली था कांग्रेस का यह पद
एमडी चौपदार जल्द ही कार्यकारिणी को लेकर पूरे प्रदेशभर का दौरा करेंगे, जिससे कि जमीनी हालात को समझा जा सके. लंबे समय से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली था. अब इस पद पर एम डी चौपदार को जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें- एमडी चौपदार बने अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान कांग्रेस में नई नियुक्ति