Miss Universe 2025: थाईलैंड में आयोजित हो रही 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe 2025) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma ) का सफर भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ी है. भारत के समय अनुसार आयोजित हो रही ब्रह्मांड सुंदरी की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में, गंगानगर की रहने वाली मनिका ने अपने शुरुआती प्रदर्शन से जजों को खूब प्रभावित किया था और टॉप 30 में अपनी जगह बनाई थी, हालांकि, कड़े मुकाबले के बाद, मनिका टॉप 12 में अपनी जगह मजबूत नहीं कर पाईं. इसके साथ ही, मिस यूनिवर्स 2025 के ताज को जीतने की राजस्थान की इस बेटी की सफर यहीं समाप्त हो गया.
मनिका टॉप 12 में हुई बाहर
74 वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मनिका फाइनल राउंड में नहीं पहुंच पाई, वह टॉप 12 में से ही बाहर हो गई. टॉप 12 में जगह बनाने वाली चिली, कोलंबिया, क्यूबा,ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूटो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलिपिंस, थाईलैंड, माल्टा, कोट दी आइवर रहीं.
ये हैं 74वीं मिस यूनिवर्स टॉप 12
मिस यूनिवर्स में रहा बेहतरीन प्रदर्शन
भले ही मनिका फाइनल राउंड तक न पहुंच पाई हों, लेकिन उन्होंने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता से देशवासियों का दिल जीता लिया है. उनका अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना ही एक बड़ी उपलब्धि है. पूरे देश ने उनके बेहतरीन प्रदर्शन को सराहा है. मनिका के फाइनल राउंड में पहुंचने की पूरी उम्मीद थी. मनिका ने 18 अगस्त को जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल जीता था. राजस्थान के श्री गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में फाइनल वर्ष की छात्रा हैं.
यह भी पढ़ें: Miss Universe 2025: ताज की जंग आज, फाइनल में राजस्थान की मनिका, जानें कहां और कैसे देखें LIVE शो