Miss Universe 2025 where to watch: ब्यूटू विद ब्रेन की सबसे फेमस प्रतियोगिता, 74वां मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट ( 74 Miss Universe 2025), इस साल थाईलैंड ( Thailand) के बैंकॉक में आयोजित हो रहा है. इसमें दुनियाभर के 130 देशों की सुंदरियों ने इसमें भाग लिया है, और इन सभी के बीच भारत के राजस्थान की छोरी मनिका विश्वकर्मा (ManikaVishwakarma) ने फाइनल राउंड में अपनी जगह बनाकर देश की उम्मीदों को पंख दे दिया है. राजस्थान (Rajasthan) की इस हसीना से अब पूरे देश को चौथे मिस यूनिवर्स ताज की आस है.
कब और कहां होगा फाइनल इवेंट?
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, 74वें ब्यूटी पेजेंट का फाइनल राउंड शुक्रवार 21 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. इसे थाईलैंड के ननताबुरी के पाकक्रीत के इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल, में थाईलैंड के समय के अनुसार सुबह 8 बजे. आयोजित किया जाएगा. भारत में इसकी लाइन कवरेज सुबह लगभग 6:30 बजे से होगी.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स ऐसे देखें पूरा गाला इवेंट
मनिका को चियर करने और 130 देशों की अलग अलग ब्रहमांड सुंदरियों के जलवो को देखने के लिए अगर दर्शक मिस यूनिवर्स का फाइनल राउंड देखना चाहते हैं, उन्हें वह इस गाला इवेंट को आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं. 74वें मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट का फाइनल राउंड मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/missuniverse) पर आसानी से लाइव देखने को मिल जाएगा. इसके लिए किसी भी पेड सब्रकिस्प्शन की जरूरत नहीं है.
भारत की चौथी ताज की दावेदार मनिका विश्वकर्मा
74वें मिस यूनिवर्स 2025 में राजस्थान के छोटे से शहर से आई मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. मनिका ने 18 अगस्त को जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल जीता था. जिसके बाद वह 3 नवंबर 2025 से थाइलैंड पहुंचकर लगातार अपने अदाओं से लेकर अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाते हुए लगातार कॉन्टेस्ट में सबकी फेवरिट बनी हुई है. उन्होंने अब तक अपने हुनर और आत्मविश्वास से सभी जजेस का दिल जीता हुआ है और वह फाइनल में प्रवेश किया है. अगर मनिका विश्वकर्मा 21 नवंबर को मिस यूनिवर्स 2025 टाइटल जीतती हैं, तो वह भारत की ओर से यह खिताब जीतने वाली चौथी महिला बन जाएंगी.
अब कर की यह रही मिस यूनिवर्स
इससे पहले यह खिताब साल 1994 सुष्मिता सेन ने जीता था जो भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं थी. यह मनिका की रोल मॉडल भी है. इसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता, साल 2021 में हरनाज संधू जिन्होंने 21 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत के लिए इस ताज को जीता था. और अब इसके बाद भारत की करोंड़ों की जनता की निगाहें राजस्थान की छोरी पर मनिका विश्वकर्मा पर टिकी है.