Miss universe 2025 : थाइलैंड में 21 नवंबर को शुरू होने वाली मिस यूनिवर्स (Miss Universe) प्रतियोगिता का मंच सज चुका है और भारत की तरफ़ से अपनी हुस्न और हाज़िरजवाबी का जलवा बिखेरने के लिए हमारी 'राजस्थान की छोरी', मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा पहुंच चुकी हैं. पूरे 130 देशों की यूनिवर्स सुंदरियों के बीच मनिका अब तक अपनी इंटेलिजेंस और गॉर्जियस अपील से जजेस से लेकर हर किसी को इंप्रेस करने में कामयाब रही हैं.
2 से 3 हजार सवालों को किया याद
मिस यूनिवर्स इंडिया मनिका विश्वकर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी तैयारी को लेकर बेहद रोचक और इंट्रेस्टिंग जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि 'मिस यूनिवर्स'(Miss universe) प्रतियोगिता के लिए उनकी तैयारी केवल ब्यूटी तक सीमित नहीं थी, बल्कि यह ज्ञान और बौद्धिक क्षमता की कड़ी परीक्षा थी. इसके लिए उन्होंने कम से कम 2 से 3 हजार जनरल नॉलेज (GK) के सवाल और Q&A तैयार किए थे.
हर विषय की कम से कम 5 से 6 किताबें पढ़ी
मनिका ने बताया कि हर विषय की कम से कम 5 से 6 किताबें पढ़ना बेहद ज़रूरी होता था. ट्रेनिंग के दौरान, हर कंटेस्टेंट को रोजाना कम से कम 10 सवालों को खुद से पढ़कर और तैयार करके आना होता था. तैयार किए गए इन सवालों को वह जजेस को बताती थीं. इसके बाद, बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर उन सवालों पर गहन डिबेट की जाती थी, या फिर किसी भी कंटेस्टेंट को बोल दिया जाता था कि वह उसका जवाब दें. इस प्रक्रिया से, हर बीतते दिन के साथ, उनके पास 150 से ज़्यादा नए सवाल तैयार हो जाते थे. ट्रेनिंग पूरी होते-होते, उनके पास तकरीबन 2 से 3 हज़ार सवालों के जवाब तैयार थे, जो उन्हें उनकी मंज़िल तक पहुंचाने में जरुरी साबित हुए.
श्रीगंगानगर की रहने वाली है मनिका विश्वकर्मा
राजस्थान के एक छोटे से शहर श्रीगंगानगर से मायानगरी दिल्ली और फिर इस ग्लोबल स्टेज, थाइलैंड तक का उनका यह सफर इतना आसान नहीं था. इस ब्यूटी विद ब्रेन ने खुद बताया है कि मिस यूनिवर्स इंडिया 2025( Miss Universe India 2025) के ताज तक पहुंचने के लिए उन्हें किन मेहनत भरे रास्तों और ऊंची-नीची डगरों पर चलना पड़ा.और अब मिस यूनिवर्स के लिए किस तरह से वह इसका प्रयोग कर रही है.