कितना गिर गया इंसान... उदयपुर में रशियन को देख इस युवक ने जो बोला वो 'वसुधैव कुटुंबकम' की अर्थी उठा देगा

उदयपुर घूंमने आए एक यूट्यब की रशियन पत्नी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी युवक और यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर के पत्नी की तस्वीर
Social Media

Rajasthan Viral News: भारत अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. महिलाओं को देवी मानने वाले देश में जब महिला पर्यटक के साथ परेशान कर देने वाली घटनाएं आती हैं तो यह बेहद चिंता का विषय बन जाता है. 'वसुधैव कुटुंबकम' की बात करने वाले देश में युवाओं को इस तरह भ्रमित होना बेहद चिंताजनक है. लेकिन ऐसा ही मामला उदयपुर से सामने आया, जहां सिटी पैलेस में घूमने आए एक यूट्यूबर के रशियन पत्नी के साथ छेड़छाड़ की गई. यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर वीडियो शेयर कर गंभीर आरोप लगाए है. यूट्यूबर का नाम मिथिलेश बैकपैकर (Mithilesh Backpacker) है.

मिथिलेश की पत्नी पर युवक ने भद्दा किया कमेंट

मिथिलेश ने एक वीडियो में बताया कि पत्नी और बेटे के साथ उदयपुर घूमने के लिए आया था. उदयपुर के सिटी पैलेस में घूम रहे थे कि एक युवक ने मिथिलेश की पत्नी पर भद्दा कमेंट किया. इस दौरान उसके साथ हॉट टॉक भी है और वहीं पर पुलिस बुलाने की मांग की. हालांकि इस मामले की पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है और ना शिकायत है. लेकिन यूट्यूबर ने अपने वीडियो में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

मौके पर ही यूट्यूबर ने किया कड़ा विरोध

यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर कई राज्यों की यात्रा के बाद उदयपुर में आए थे. उनके यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. उनकी पत्नी लीसा पर युवक द्वारा किए गए भद्दे कमेंट से वह आहत हुए. और इस मामले का तत्काल विरोध करते हुए उन्होंने वहां मौजूद सिक्योरिटी स्टाफ से कार्रवाई करने की मांग रखी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार को जारी किया नोटिस, राजस्थानी भाषा में शिक्षा देने का मामला

बालोतरा रिफाईनरी का जायजा लेने पहंचे CM भजनलाल, अप्रैल तक दो यूनिट में शुरू होगा काम, पेट्रोजोन भी हो जा रहा विकसित
 

Topics mentioned in this article