Rajasthan MLA's Allegation: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और भीलवाड़ा के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) रविवार को भीलवाड़ा में अधिकारियों से नाराज दिखें. हाल ही में पास हुए बजट के क्रियान्वयन को लेकर रखी गई बैठक में विधायकों ने अधिकारियों पर अनदेखी की शिकायत की. इस पर उपमुख्यमंत्री बैरवा ने नाराजगी जाहिर की, उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को रवैया सुधारने की नसीहत दी. साथ ही कलेक्टर को पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए. बता दें कि उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा रविवार को भीलवाड़ा प्रवास पर थे.
विधायक का आरोप- 'अफसर-ठेकेदार हैं पार्टनर'
उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के सामने बजट पर बैठक में विधायक ने बड़ा आरोप लगाया है. भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना ने आरोप लगाया कि अफसर-ठेकेदार पार्टनर है. इसपर विधायक भड़ाना के साथ विधायक जब्बर सिंह और गोपाल खंडेलवाल ने भी सुर मिलाया. इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कलेक्टर और अधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी जांच हो.
'बिजयनगर मामले में अपराधियों पर होगी ठोस कार्रवाई'
कलेक्ट्रेट परिसर में उपमुख्यमंत्री बैरवा ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया. उन्होंने कलेक्टर सभागार में बजट क्रियान्वयन और समीक्षा को लेकर बैठक ली. जहां उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि बजट का जल्द क्रियान्वयन हो अधिकारी बजट क्रियान्वयन के काम में जुट जाएं.
उन्होंने बिजयनगर कस्बे में नाबालिग बालिकाओं को प्रेमजाल में फंसा कर शोषण करने के मामले में कहा कि प्रदेश में सीएम भजनलाल की सरकार है किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा. प्रदेश मे निश्चत रूप से कोई भी घटना होती है तो मुख्यमंत्री गंभीर होते हैं. बिजयनगर मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर ठोस कारवाई की जाएगी.
पिछली सरकार ने आनन-फानन में बना दिए जिले
वहीं दूदू जिला समाप्त होने को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद ने कहा कि समय-समय पर आवश्यकता होती है. उस पर सरकार पूरी तरह विस्तृत समीक्षा करके जिला बनाती है, जबकी पिछली सरकार ने आनन-फानन में जिले बना दिए थे, लेकिन उसमें व्यवस्था नहीं कर पाए. भाजपा ने प्रदेश में जहां जिले रखे उस जगह सारी व्यवस्था कर रही है. आगे भविष्य में जैसे-जैसे जिलों की आवश्यकता होगी और जिले बनाये जाएंगे.
अविनाश गहलोत के बयान पर बैरवा ने दिया जवाब
विधानसभा सदन में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि हमारे साथी मंत्री अविनाश के गहलोत के बयान में सम्मानजनक शब्द थे. फिर भी विपक्षी पार्टियां इसको गलत तरीके से मानती है तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आपत्ति है तो यह शब्द हटा दिया जाएगा.
लेकिन कांग्रेस के नेता ने सम्मानित विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरीमा को खत्म करने का काम किया, उसके कारण सस्पेंशन हुआ है. मैं मानता हूं कि विधानसभा की मर्यादा और विधानसभा के संसदीय कार्य में इस तरह की बाधा नहीं करनी चाहिए.
माण्डल विधायक उदयलाल भडाणा ने आरोप लगाया की अफसर ठेकेदार के साथ पार्टनर है, जिस सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चत रूप से हमने कलेक्टर और अधिकारी को निर्देशित किया, इसकी जांच हो और जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: इंदिरा गांधी पर अविनाश गहलोत की टिप्पणी से राजस्थान में बवाल, कल विधानसभा घेराव की तैयारी में कांग्रेस