Rajasthan: विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, RLD का बनाया गया राष्ट्रीय महासचिव

Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में लगातार बड़े कदम उठा रहा है. इसी के चलते विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dr. Subhash Garg

Dr. Subhash Garg News: राजस्थान के सियासी घमासान में नया मोड़ आ गया है. राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में लगातार बड़े कदम उठा रहा है. इसके साथ ही पार्टी के उच्च पदों पर फेरबदल भी कर रहा है. हाल ही में कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना को प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपते हुए अब विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. विधायक डॉ. सुभाष गर्ग को राष्ट्रीय लोकदल का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का आभार व्यक्त

इस घोषणा से पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. डॉ. गर्ग ने राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वे पार्टी के विस्तार के लिए हमेशा समर्पित भाव से काम करेंगे.

Advertisement
Advertisement

भरतपुर शहर विधानसभा सीट से हैं विधायक

 राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भरतपुर शहर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस ने डॉ. सुभाष गर्ग को प्रत्याशी बनाया था।उन्होंने दोनों पार्टियों का भरोसा कायम रखते हुए भाजपा के विजय बंसल को 80464 मतों से हराया.

कौन हैं डॉ. सुभाष गर्ग

डॉ. सुभाष गर्ग भरतपुर के पीपला गांव के रहने वाले हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉ. सुभाष गर्ग ने 1982 से 2000 तक एमएसजे कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर सेवाएं दीं. इसके बाद वे 2010 से 2013 तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के चेयरमैन भी रह चुके हैं. भरतपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद डॉ. सुभाष गर्ग को कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया था. उसके बाद उन्हें तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया. सुभाष गर्ग राजीव गांधी स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय समन्वयक भी रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SI Exam: "मुझे कमजोर मत कर देना", महारैली से पहले हनुमान बेनीवाल ने कही बड़ी बात, एसआई भर्ती रद्द करने की है मांग

Topics mentioned in this article