
Jaipur News: जयपुर जेल में बंद एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया को जेल प्रशासन ने निराश कर दिया. जानकारी के मुताबिक, विधायक गावड़िया काफ़ी देर तक इंतजार करते रहे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मुलाकात की इजाज़त नहीं दी.
विधायक ने इस मामले में जेल डीजी गोविंद गुप्ता से भी बातचीत की, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें मुलाकात नहीं कराई गई. अंततः काफी देर इंतजार करने के बाद गावड़िया को बिना मिले ही लौटना पड़ा. गौरतलब है कि हाल ही में मीडिया में यह मुद्दा उठ चुका था कि एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ से पार्टी नेताओं को मुलाकात करने का मौका नहीं दिया जा रहा है. इसी के बाद विधायक रामनिवास गावड़िया विशेष तौर पर जयपुर जेल पहुंचे थे.
9 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS के शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में का विरोध करने के मामले में बंद एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ समेत 9 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. जयपुर महानगर प्रथम की न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण कोर्ट में सरकारी पक्ष रखा गया, "आरोपियों ने कार्यक्रम स्थल पर मंच का पोडियम गिराया, पोस्टर फाड़े और वहां मौजूद लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया. इसके अलावा पुलिस की गाड़ी की लाइट तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और राजकार्य में बाधा डाली."
"गिरफ्तार करने के बाद कई धाराएं जोड़ी गई"
यह भी दलील दी गई कि एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के खिलाफ पूर्व में भी इसी तरह के 6 मामले में दर्ज है, इसलिए उन्हें जमानत देना उचित नहीं होगा. इसके बाद बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट को बताया गया कि पुलिस ने घटना के दौरान विनोद जाखड़ व अन्य को केवल शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया था. लेकिन उन पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज कर अलग से कार्रवाई की गई. कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी.
यह भी पढ़ें- एक ही बैच के दो सैंपल के अलग-अलग नतीजे, लेकिन कफ सिरप को लैब जांच रिपोर्ट में मिली क्लीन चिट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.