"स्वर्ग से इंदिरा गांधी भी वापस आ जाएं तो धारा 370 को नहीं कर पाएंगी बहाल", गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान

Article-370: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश के मस्तक पर धारा 370 अलगाववाद की जड़ थी. देश के मस्तक पर एक काला टीका था, जिसको नरेंद्र मोदी ने जमींदोज करते हुए खत्म किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार, 17 नवंबर को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि देश के गृहमंत्री ने धारा-370 विवाद को लेकर स्पष्ट कर चुके हैं. वह कह चुके हैं कि अगर स्वर्ग से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी वापस आ जाएं तो धारा 370 को फिर से स्थापित नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा कि देश के मस्तक पर धारा 370 अलगाववाद की जड़ थी. देश के मस्तक पर एक काला टीका था, जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमींदोज करते हुए खत्म किया है. 

वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक पर विपक्ष पर तंज

वक्फ संपत्ति संशोधन विधेयक को लेकर उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिल के संबंध में पार्लियामेंट की कमेटी स्टडी कर रही है और सभी से बातचीत कर रही है. मुझे यह समझ में नहीं आता कि देश में कोई प्रोग्रेसिव कानून बनता है तो उस पर अनैतिक चर्चा क्यों होती है और कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों होता है. इसके अलावा अनीता चौधरी हत्याकांड पर भी उन्होंने बात की. शेखावत ने कहा कि पुलिस अपना कार्य कर रही है और पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन को पकड़ लिया है. पुलिस की जांच पर लोगों को भरोसा रखना चाहिए. 

Advertisement

जोधपुर के लोगों से किया वादा हुआ पूरा- शेखावत

जोधपुर शहर को एलिवेटर रोड़ की सौगात मिलने पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर पहले से ही प्रयास कर रहे थे. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से जोधपुर के लोगों से किया वादा पूरा हुआ. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले कुछ दिनों में टेंडर प्रक्रिया को पूरी करके काम शुरू कर पाएंगे. यह एलिवेटर रोड बननी चाहिए और जोधपुर की आवश्यकता भी थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा ही नहीं, राजस्थान के ये नेता भी अधिकारियों को जड़ चुके थप्पड़, देवी सिंह भाटी को गंवाना पड़ा था मंत्री पद

Advertisement