Rajasthan Politics: गहलोत सरकार में DGP रहे मोहनलाल लाठर को मिली नई जिम्मेदारी, राज्यपाल ने बनाया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त

राजस्थान के पूर्व DGP एमएल लाठर को नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही तीन सूचना आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं. 

Advertisement
Read Time: 1 min

Rajasthan News: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में राजस्थान के DGP रहे मोहनलाल लाठर (Mohan Lal Lather) को भजनलाल सरकार में प्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) के आदेश पर शुक्रवार को तीन सूचना आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा का नाम शामिल है.

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले एमएल लाठर 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें अशोक गहलोत का बेहद करीबी माना जाना जाता है. लाठर के रिटायरमेंट से पहले अशोक गहलोत ने जनवरी 2023 में उन्हें राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था. उस वक्त इस खबर ने सबका ध्यान खींचा था. हालांकि अब भजनलाल सरकार में उन्हें सूवना आयुक्त के पद से प्रमोट करके मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें:- 'मुझे 10 दिन बाद फिर बुलाया है...' जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बोले किरोड़ी लाल मीणा