Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी सब इंस्पेक्टर (Fake SI) बनकर राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में 2 साल तक ट्रेनिंग करने वाली मूली उर्फ मोना बुगालिया (Mona Bugalia) को राजस्थान के सीकर (Sikar) जिले से गिरफ्तार कर लिया है. मोना बुगालिया पिछले कुछ समय से फरार चल रही थी.
कमरे से मिली थी 7 लाख नकदी
साल 2023 में जयपुर शास्त्री नगर पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मोना के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए थे. जब पुलिस ने मोना के किराए के कमरे की तलाशी ली थी तो वहां से 7 लाख रुपये, 3 अलग-अलग वर्दी, RPA के इंटरनल एग्जाम के पेपर और अन्य दस्तावेज बरामद किए थे.
नागौर की रहने वाली है मोना
मोना बुगालिया उर्फ मूली नागौर में निम्बा के बास की रहने वाली है. उसके पिता एक ट्रक ड्राइवर हैं. उसने फर्जी तरीके से पुलिस एकडेमी में ट्रेनिंग ली है. वह सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जब वह परीक्षा पास नहीं कर सकी तो 3 साल बाद जब रिजल्ट आया तो उसने सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने की सोशल मीडिया पर खबर फैला दी.
खुद को बताया IB की सब इंस्पेक्टर
वह वर्दी में ज्यादातर समय आरपीए कैंपस में रहती थी. ट्रेनिंग करने वाले थानेदारों को वो पिछले बैच की अभ्यर्थी बताकर ट्रेनिंग कर रही थी. मोना को पता था कि एकडेमी में कई बैच के सब-इंस्पेक्टर ट्रेनिंग कर रहे थे. वह इस कंन्फयूजन का फायदा उठाती रही. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोना ने और कितने लोगों को ठगा है और उसके पीछे कौन-कौन लोग हैं.
ये भी पढ़ें:- "लोग बहकर जा रहे हैं, कोई रोकने वाला नहीं है", बारिश से बिगड़े हालात पर जूली का बयान
यह VIDEO भी देखें