कालबेलिया बस्ती में भीषण आगजनी, स्वाहा हुआ 10 क्विंटल अनाज

सरपंच गायत्री मेघवाल ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मिनटों में दोनों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. हालांकि कालबेलिया बस्ती में आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आगजनी की शिकार हुई झोपड़ियां
Kota:

जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के अमरपुरा गांव में शनिवार दे रात कालबेलिया बस्ती में आगजनी से दो झोपड़ियों में रखे 10 क्विंटल जलकर स्वाहा हो गए.आग की लपटें इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते दोनों झोपड़ियां जल गई, जिससे झोपड़ी में मौजूद घरेलू समानों के साथ करीब 10 क्विंटल अनाज जलकर राख हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी की सूचना पर मौके पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची और लगातार आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. सरपंच गायत्री मेघवाल ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मिनटों में दोनों झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. हालांकि कालबेलिया बस्ती में आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है.

आगजनी की शिकार हुईं दोनों झोपड़ियों के मालिक क्रमशः रामलाल और राजू कालबेलिया दोनों सगे भाई हैं. जानकारी के अनुसार पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. आगजनी में 10 क्विंटल अनाज के अलावा झोपडी में मौजूद टीवी, कूलर, बर्तन भी जलकर खाक हो गए. आगजनी की घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. 

Topics mentioned in this article