जयपुर के 2.64 लाख किसानों को मिले 96 करोड़, DBT के जरिए सीधे अकाउंट में हुए जमा

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बटन दबाकर फसल खराबा से प्रभावित देश के 35 लाख किसानों को 3900 करोड़ क्लेम का भुगतान किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Farmer: पूरे देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए किसानों के खराब हुए फसल के लिए भुगतान किया गया है. वहीं राजस्थान में भी किसानों के खराब फसल के लिए करोड़ों रुपये भुगतान किये गए हैं. सरकार ने किसानों के खातों में DBT के जरिए सीधे भेजा गया है. सोमवार (11 अगस्त) को हवाई पट्टी झुंझुनूं में क्लेम भुगतान कार्यक्रम का केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख आतिथ्य और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के विशेष आतिथ्य में आयोजन हुआ.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बटन दबाकर फसल खराबा से प्रभावित देश के 35 लाख किसानों को 3900 करोड़ क्लेम का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) प्रणाली के माध्यम से किया गया.

Advertisement

2 लाख 64 हजार 868 किसानों को 96 करोड़ क्लेम का भुगतान

वीसी के माध्यम से यह कार्यक्रम जयपुर कलेक्ट्रेट के सभागार में नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तर श्री मुकेश मूण्ड की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि खरीफ 2024 खराबा से प्रभावित जयपुर जिले के 1 लाख 46 हजार 944 किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से 80 करोड़ क्लेम का भुगतान किया गया. वहीं रबी 2024 खराबा से प्रभावित 1 लाख 17 हजार 924 किसानों को डीबीटी प्रणाली के माध्यम से 16 करोड़ क्लेम का भुगतान किया गया. इस तरह कुल 2 लाख 64 हजार 868 किसानों को 96 करोड़ क्लेम का भुगतान हुआ है.

Advertisement

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री कैलाश चन्द मीणा, उप निदेशक उद्यान हरलाल सिंह बिजारनिया, परियोजना निदेशक (आत्मा) जयपुर भगवान सहाय यादव, सहित कृषक उपस्थित थे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'यहां की सब्जी दिल्ली बेचो, ट्रक का भाड़ा सरकार देगी', झुंझुनूं में किसानों से बोले कृषि मंत्री शिवराज