
Jhunjhunu News: राजस्थान में झुंझुनूं के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के किसानों से कहा है कि किसानों को उसके उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने के लिए मोदी सरकार लगातार नई योजनाएं बना रही है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ सोमवार 11 अगस्त को झुंझुनूं में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) की पहली किश्त जारी की गई. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 35 लाख से अधिक किसानों के खातों में 3,900 करोड़ रुपये से अधिक की फसल बीमा दावा राशि का DBT के माध्यम से भुगतान किया गया. इस दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को चैक भी वितरित किए गए.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार योजनाएं बना रही है. उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वो मुनाफ़े की चिंता किए बिना जमकर फसल उगाएं. उन्होंने कहा,"चिंता मत करो किसान भाइयों, खूब फसल पैदा करो, अच्छी फसल करो, और खरीदने का काम मोदी जी की और राजस्थान की सरकार मिलकर करेगी."
देखें झुंझुनूं में शिवराज सिंह चौहान और भजनलाल शर्मा- Video
आज झुंझुनू में माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों के खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ₹3,900 करोड़ की राशि DBT के माध्यम से अंतरित की गई।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 11, 2025
माननीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/ChC2pOUqRU
सब्जी उत्पादक किसानों के लिए योजना
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई बार कोई ऐसी फसल है जो खराब हो जाती हैं, जैसे कई किसान सब्जी उगाते हैं, तो टमाटर या प्याज़ या आलू जैसी फसलें खराब हो जाती हैं, इसलिए ऐसे किसानों के लिए भी एक और योजना बना दी गई है.
चौहान ने कहा,"अगर यहां कीमत कम है, और दिल्ली या जयपुर में कीमत ज़्यादा है, तो चिंता मत करना, जयपुर या दिल्ली बेचने ले आना. आप शायद सोचेंगे कि ट्रक का तो भाड़ा ही बहुत लग जाएगा. तो ट्रक का भाड़ा आप नहीं चुकाएंगे,मोदी जी की सरकार चुकाएगी, आप उसकी चिंता मत करना."
देखें शिवराज सिंह चौहान का संबोधन- Video
LIVE: माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा राजस्थान के झुंझुनू में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 30 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹3,200 करोड़ से अधिक की फसल बीमा दावा राशि का डिजिटल भुगतान।#PMFBY #FasalBimaYojana https://t.co/HOFU7185N6
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 11, 2025
नकली खाद, बीज, कीटनाशक के खिलाफ कार्रवाई
शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा कि किसानों को लूट से बचाने के लिए नकली खाद और नकली कीटनाशकों पर रोक लगनी बहुत ज़रूरी है.
उन्होंने कहा, "खेती में पैदावार बढ़ाने के नाम पर 30 हजार दवाइयां बिक रही थीं जिनका कोई वैज्ञानिक परीक्षण नहीं हुआ था. हमने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है और तय कर दिया है कि जबतक कोई कृषि विश्वविद्यालय या ICAR उन्हें प्रमाणित नहीं कर दे कि इनसे फायदा होता है, तब तक आप इन्हें नहीं बेच सकोगे."
शिवराज सिंह ने कहा कि नकली कृषि सामान बेचने को कुछ लोगों ने धंधा ही बना लिया था. उन्होंने कहा,"लोग खाद लेने जाते थे तो जबरदस्ती दवाएं बेचते थे कि नहीं लोगे तो खाद नहीं मिलेगी. मैं ऐसे लोगों को चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं. वो जेल भेजे जाएंगे. नकली खाद, नकली बीज और नकली कीटनाशक बनानेवालों के खिलाफ एक कड़ा कानून बनानेवाले हैं. हम बेईमानों को छोड़ेंगे नहीं."