(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Mother's Day Wishes and Quotes: वैसे तो मां के बिना कोई भी दिन नहीं होता है. सभी लोगों के जीवन में मां का विशेष महत्व होता है. हमारी पहली पाठशाला मां के पास से ही शुरू होती है. उन्होंने ने ही हमे बोलना, चलना और लोगों के साथ व्यवहार से रहना सिखाया. मां अपने बच्चों की सबसे अच्छी दोस्त होती है. मां का प्यार अपने बच्चों के लिए कभी कम नहीं होता बल्कि उम्र के साथ-साथ बढ़ता जाता है. मां का प्यार अन्कंडिशनल और बिना स्वार्थ के होता है, जो दुनिया में आपको शायद कोई नहीं कर सकता. इस बार 12 मई को पूरी दुनिया में मातृ दिवस मनाया जाएगा. हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.
मां पर मुनव्वर राना के मशहूर शेर
- मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना
- लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक माँ है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
- मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ
- हादसों की गर्द से ख़ुद को बचाने के लिए माँ ! हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे
- अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
Mother's Day Hindi Quotes
- माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
- दुनिया की हर एक मां को समर्पित है मातृ दिवस.
- माँ शब्द जितना छोटा है, उसका महत्व उतना ही ज्यादा है.
- किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने मुस्कुराते हुए कहा, जिसके घर में मां है वो जगह स्वर्ग है.
- मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती हैं, जमाने की हर बलाए उनके काले टीके से घबराती हैं.
Mother's Day one liner Wishes in Hindi
- मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
- दुनिया की हर एक मां को समर्पित है मातृ दिवस.
- मां शब्द जितना छोटा है, उसका महत्व उतना ही ज्यादा है.
- किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने मुस्कुराते हुए कहा, जिसके घर में मां है वो जगह स्वर्ग है.
- मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती हैं, जमाने की हर बलाए उनके काले टीके से घबराती हैं.
Mother's Day Wishes
- हर रिश्ते में मिलावट देखी,
- कच्चे रंगों की सजावट देखी,
- लेकिन सालों साल देखा है मां को,
- उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
- ना ममता में कभी मिलावट देखी!
- Happy Mother's Day
- सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
- मां के प्यार में जितना। बेहद मीठा कोमल होता है,
- मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है।
- Happy Mother's Day
ये भी पढें- Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदारी के बन रहे 4 शुभ मुहूर्त, मिलेगा विशेष लाभ