SBI और राजस्थान पुलिस के बीच हुआ MOU, नौकरी करते हुए किसी पुलिस कार्मिक की मौत हुई तो मिलेगा लाभ 

राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस और मंत्रालयिक कर्मियों को कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है. इस दौरान कई बार दुर्घटना में मौत हो जाती है. अब इस करार के ज़रिये उन कार्मिकों के परिजनों को लाभ दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MOU between SBI and Rajasthan Police: स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया और राजस्थान पुलिस के बीच MOU हुआ है. सीएम आवास पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में करार हुआ है. इस MOU में कई तरह के प्रावधानों पर चर्चा की गई है. जिसमें राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस और मंत्रालयिक कर्मियों को विभिन्न लाभ दिये जाने को लेकर बातचीत हुई है. 

राजस्थान पुलिस में कार्यरत पुलिस और मंत्रालयिक कर्मियों को कठिन परिस्थितियों में अपने कार्य का निर्वहन करना होता है कई बार दुर्घटना इत्यादि में इन कार्मिकों की मृत्यु भी हो जाती है. ऐसे में अगर राजस्थान पुलिस और किसी मंत्रालयिक कर्मी की मौत हो जाती है तो उसे इस करार के माध्यम से लाभ दिया जाएगा. इस MOU के बाद अब ऐसे कार्मिकों को दिए जाने वाले लाभ की राशि बढ़ने की संभावना है. 

कुछ दिन पहले ASI की हुई थी मौत 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले में एक हादसा हो गया था. जिसमें एक ASI सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी और अन्य छः लोग घायल हो गए थे. सीएम शर्मा का काफिला जयपुर के जगतपुरा से आ रहा था, जब गलत दिशा से आ रही एक टैक्सी ने काफिले को टक्कर मार दी थी. सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, जिन्होंने चौराहे के पास तेज गति से आ रही गाड़ी को रोकने का प्रयास किया था, कार की चपेट में आकर घायल हो गए थे. सिर में चोट लगने के कारण सिंह की शाम को मौत हो गई थी.

हाल ही में राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में आयोजित किये गए तीन दिवसीय निवेश समिट राइजिंग राजस्थान में करीब 35 लाख करोड़ रुपए के MOU साइन हुए हैं.  

यह भी पढ़ें - Rajasthan Accident CCTV: पहले गैस लीक, फिर हुआ ब्लास्ट, जयपुर हादसे का CCTV देख हैरान रह जाएंगे आप

Advertisement