माउंट आबू में मिले नर कंकाल का राज खुला, रेवदर का निकला लापता युवक, जानिए पूरा मामला

माउंट आबू के जंगल में मिले नर कंकाल की पहचान हो गई है. पुलिस ने बताया कि यह शव रेवदर के एक 23 वर्षीय लापता युवक का है. एक पासपोर्ट फोटो ने इस केस को सुलझाने में मदद की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
माउंट आबू में मिले कंकाल के पास से मिली सिर्फ़ एक फोटो, उसी से हुआ सनसनीखेज़ खुलासा! (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माउंट आबू (Mount Abu) में कुछ दिन पहले मिले नर कंकाल (Male Skeleton) ने पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया था. अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है. पुलिस ने कंकाल की शिनाख्त कर ली है. यह नर कंकाल रेवदर उपखंड के मारोल गांव के रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक का है, जो पिछले कई दिनों से लापता था. माउंट आबू थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि 30 अगस्त को सागवान मोड़ के पास जंगल में एक नर कंकाल मिला था. पुलिस टीम ने जब घटनास्थल का मुआयना किया, तो कंकाल के पास से एक बेहद खराब हालत में पासपोर्ट साइज फोटो बरामद हुआ. यह फोटो ही इस मामले का सबसे बड़ा सुराग साबित हुआ.

फोटो से हुई पहचान

पुलिस कांस्टेबल बाबू सिंह राणावत ने इस धुंधली फोटो की बारीकी से जांच की. पुलिस टीम ने फोटो को लेकर आसपास के गांवों में जानकारी जुटाई और लापता लोगों की लिस्ट खंगालना शुरू किया. गहन पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि यह फोटो मारोल गांव के रहने वाले 23 वर्षीय प्रवीण का है, जो पिछले कुछ दिनों से लापता था. पुलिस ने प्रवीण के परिवार वालों को थाने बुलाया और उन्हें कंकाल के साथ मिली फोटो दिखाई. परिवार वालों ने शव की पहचान अपने लापता बेटे प्रवीण के रूप में की. उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से प्रवीण को ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी.

मौत की वजह जानने में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि प्रवीण की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह कोई हादसा था, आत्महत्या या फिर हत्या. माउंट आबू पुलिस अब मामले की तह तक जाने के लिए गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा.

ये भी पढ़ें:- संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' फिल्म पर संकट, प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ बीकानेर में FIR दर्ज

Advertisement

यह VIDEO भी देखें