विज्ञापन

संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' फिल्म पर संकट, प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ बीकानेर में FIR दर्ज

NDTV राजस्थान के पास FIR की कॉपी है, जिसमें डायरेक्टर संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन के साथ उनके प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और मुंबई ऑफिस कर्मी अरविंद गिल का नाम लिखा हुआ है.

संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' फिल्म पर संकट, प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ बीकानेर में FIR दर्ज
बीकानेर में भंसाली प्रोडक्शंस पर केस, धोखाधड़ी और धमकी के आरोप.

Rajasthan News: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आगामी फिल्म लव एंड वॉर (Love & War) कानूनी पचड़े में फंस गई है. फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक मामले में बीकानेर के बीछवाल पुलिस थाने (Bichwal Police Station) में भंसाली प्रोडक्शंस और उसके मैनेजरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. उन पर धोखाधड़ी, धमकी देने और आपराधिक षड्यंत्र रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

किसने दर्ज कराई FIR?

यह FIR राधा फिल्म्स एंड हॉस्पिटैलिटी (Radha Films & Hospitality) के सीईओ प्रतीक राज माथुर (Prateek Raj Mathur) की शिकायत पर दर्ज की गई है. माथुर ने आरोप लगाया है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान, 17 अगस्त को भंसाली प्रोडक्शंस के निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धमकी दी थी. हालांकि, शिकायत में धमकी की प्रकृति और कारण का स्पष्ट उल्लेख नहीं है. माथुर ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनकी पहली शिकायत को दबाने की कोशिश की, जिसके कारण उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

कोर्ट के आदेश के बाद बीछवाल थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 61(2), 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह धाराएं धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और षड्यंत्र से संबंधित हैं.

कैसे हुई धोखाधड़ी, FIR में क्या लिखा?

एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रतीक राज माथुर ने बताया कि वह अपनी कंपनी के जरिए फिल्म प्रोडक्शन और लाइन प्रोड्यूसिंग सेवाएं देते हैं.

धोखाधड़ी का आरोप: एफआईआर में माथुर ने आरोप लगाया है कि नवंबर 2024 में भंसाली प्रोडक्शंस के उत्कर्ष बाली ने उनसे संपर्क किया और उन्हें 'लव एंड वॉर' फिल्म के लिए लाइन प्रोड्यूसर का काम देने का झांसा दिया. माथुर को मुंबई बुलाया गया और मौखिक रूप से उन्हें बताया गया कि फिल्म की टीम नवंबर 2024 में राजस्थान आएगी और उन्हें इसकी सारी व्यवस्थाएं करनी होंगी. माथुर ने लिखित कॉन्ट्रैक्ट मांगा, तो उन्हें बाद में देने का आश्वासन दिया गया.

काम शुरू, फिर रद्द: माथुर ने बताया कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस की बातों पर भरोसा कर लिया और राजस्थान पुलिस के काफिले, Z सिक्योरिटी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करने का काम शुरू कर दिया. उन्होंने इस काम पर अपने निजी पैसे और संसाधन खर्च किए. लेकिन, बिना किसी एडवांस भुगतान के काम शुरू करने के बाद, उन्हें अचानक एक ईमेल मिला जिसमें बताया गया कि उनका टूर रद्द हो गया है.

नुकसान और नया लाइन प्रोड्यूसर: कुछ दिनों बाद माथुर को पता चला कि फिल्म की टीम बिना उन्हें बताए राजस्थान आकर शूटिंग कर रही है और उन्होंने किसी और को लाइन प्रोड्यूसर रख लिया है. जब माथुर ने बीकानेर में उनसे मुलाकात करने की कोशिश की, तो संजय लीला भंसाली ने उनसे ऐसे व्यवहार किया जैसे वह उन्हें जानते ही नहीं.

धमकी और दुर्व्यवहार: एफआईआर के मुताबिक, माथुर ने जब अपना नुकसान होने की बात कही, तो उन्हें धमकी दी गई. उत्कर्ष बाली ने मामले को 'सेट' करने की बात कही, वहीं अरविंदर गिल ने कहा, "तू हमारा पहला मुर्गा नहीं है, हमने ऐसे खूब देखे हैं. ज्यादा उछलेगा तो इंडस्ट्री में वो हालत करूंगा कि कोई काम नहीं देगा."

भंसाली प्रोडक्शंस ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

इस मामले को लेकर अब तक संजय लीला भंसाली या उनकी प्रोडक्शन कंपनी की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस चुप्पी ने मामले को लेकर अटकलें बढ़ा दी हैं.

फिल्म में नजर आएंगे रणबीर, आलिया और विक्की

फिल्म 'लव एंड वॉर' में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे बड़े सितारे काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है, लेकिन इस एफआईआर के बाद इसकी शूटिंग और रिलीज पर क्या असर पड़ेगा, यह कहना मुश्किल है. यह देखना दिलचस्प होगा कि भंसाली प्रोडक्शंस इस कानूनी लड़ाई का सामना कैसे करता है और क्या आरोपों पर कोई सफाई पेश करता है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान से दिल्ली तक बिजली लाने का रास्ता साफ, नरेला में बनेगा बड़ा सब-स्टेशन

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close