जिला प्रशासन से नाराज हुए सांसद हरीश मीणा, बैठक में आए कलेक्टर सौम्या झा और SP रह गए हक्के-बक्के

सांसद हरीश मीणा ने यह कहकर अधिकारियों को रवाना कर दिया कि जब मुझे समय पर बैठक के एजेंडे की सूचना ही नहीं दी गई, तो ऐसे में बैठक का क्या औचित्य है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरीश मीणा

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक सवाई माधोपुर से सांसद हरीश चंद्र मीणा सोमवार (26 मई) को टोंक में आयोजित बैठक में पहुंचे थे. लेकिन जिला प्रशासन से खफा नजर आए और सांसद की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में आये अधिकारियों को रवाना कर दिया. सांसद का यह अंदाज देखकर बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर सौम्या झा ओर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सहित सभी अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए.

सांसद हरीश मीणा ने यह कहकर अधिकारियों को रवाना कर दिया कि जब मुझे समय पर बैठक के एजेंडे की सूचना ही नहीं दी गई, तो ऐसे में बैठक का क्या औचित्य है. बैठक के बाद सांसद हरीश चंद्र मीणा की नाराजगी के साथ ही बिजली पानी की समस्याओं और SI भर्ती रद्द करने की मांग वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सहित कई मुद्दों पर बात की 

Advertisement

टोंक में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक

सचिन पायलट की विधानसभा टोंक में जिलेभर में विभिन्न सरकारी विभागों में केन्द्र सरकार की योजनाओं की प्रगति और समीक्षा के लिए आयोजित की जाने वाली बैठक. जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सोमवार  26 मई को सुबह 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जानी थी. जिसके लिए सभी अधिकारी बैठक में आ भी गए थे. लेकिन सांसद हरीश मीणा को एतराज इस बात से था कि इस महत्वपूर्ण बैठक के एजेंडे की जानकारी उन्हें सुबह 10 बजे दी गई. ऐसे में बैठक का क्या फायदा. उन्होंने बैठक को लेकर होने वाले खर्चो पर भी एतराज जताया.

Advertisement

हालांकि बिजली पानी और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर सांसद हरीश मीणा टोंक में एक्शन में तो नजर आए. लेकिन भजनलाल सरकार में उनके उठाए मुद्दों पर कितनी असरदार सुनवाई होती है देखने वाली बात यह होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'सीजफायर किन शर्तों पर हुआ, सरकार बताए' पायलट बोले- संसद पर हमले के वक्त विपक्ष ने सरकार का साथ दिया था

Topics mentioned in this article