भाजपा सांसद का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- 'कांग्रेस का नेतृत्व पंगु और विकलांग', उन्हें सिर्फ वोट बैंक...

दौसा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीना (Jaskaur Meena) ने मेहंदीपुर बालाजी में 12 जनवरी को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में शिरकत की. इस कार्यक्रम में सांसद महोदया ने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
सांसद जसकौर मीणा (फाइल फोटो).
दौसा :

MP Jaskaur Meena: दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में शुक्रवार को क्षत्रिय स्वर्णकार सभा के तत्वाधान में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दौसा सांसद जसकौर मीना (Jaskaur Meena) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने शिविर में आए मरीजों को स्वास्थ किट भेंट की.

60 साल vs 10 साल 

वहीं मीडिया से बात करते हुए सांसद जसकौर मीना ने मानव सेवा को सर्वोपरि बताते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने का आह्वान भी किया. साथ ही उन्होंने कहा 'कांग्रेस ने 60 साल में देश को पीछे धकेलने का काम किया है. लेकिन भाजपा के नेतृत्व में देश 10 सालों में ही बहुत तेजी से आगे बढ़ा है.

कांग्रेसी नेताओं के दिमाग में सिर्फ सत्ताभोग करना और पद पर बने रहने की लालसा है. लेकिन भाजपा के शासनकाल में देश में 'रामराज्य' स्थापित हो रहा है.

कांग्रेस ने की तुष्टिकरण की राजनीति

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को अस्वीकार करने करने के सवाल पर सांसद जसकौर मीना ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा जिसके मन में जैसी भावना है, वैसे ही उसके भाव होते है. कांग्रेसी नेताओं के दिमाग में सिर्फ सत्ताभोग करना और पद पर बने रहने की लालसा है. लेकिन भाजपा के शासनकाल में देश में 'रामराज्य' स्थापित हो रहा है. इसलिए 22 जनवरी को रामलला अपने स्थान में फिर से प्रस्थान कर रहे है. देश ही नहीं विदेशों में रहने वाले सनातनी भी इस दिन का बेसब्री से इंतेजार कर रहे है. 

कांग्रेस का नेतृत्व पंगु और विकलांग 

सांसद जसकौर मीना ने कहा 'कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को ये तक नहीं पता की मूंगफली जमीन में नीचे उगती है, या ऊपर' उनका नेतृत्व पंगु और विकलांग है. कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ तुष्टिकरण और वोट बैंक है. कांग्रेसी नेताओं के अंदर धार्मिक और सनातनी समझ ही नहीं है. ऐसी परिस्थिति में जो उनके मुंह से निकलता है. वो बोल देते है.

Advertisement

कांग्रेस और सनातन संस्कृति 

कांग्रेस पार्टी सनातनी संस्कृति का अर्थ ही नहीं समझती है. वो सिर्फ वोट बैंक का अर्थ समझते है. इस दौरान बालाजी थाना प्रभारी बुद्धि प्रकास, भाजपा नेता विजेंद्र सीमला, स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष राजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े: PM मोदी ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर, सांप्रदायिक सौहार्द की बेमिसाल प्रतीक है यह दरगाह

Advertisement
Topics mentioned in this article