Mumbai Ahmedabad Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन को दिल्ली तक बढ़ाने का प्रस्ताव भी दिया गया है. यह कॉरिडोर राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरेगा. इस रूट में अलवर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर जैसे शहरों को जोड़ने का प्रस्ताव है. फिलहाल जोधपुर को इसमें शामिल ना करते हुए वहां हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक बनाया जाएगा. ट्रेन का ट्रायल ट्रैक नागौर जिले के नावां कस्बे से एक किमी दूर सांभर झील के पास बन रहा है. यहां मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का पहला ट्रायल होगा.
350 किमी प्रति घंटे की होगी रफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मुंबई-अहमदाबाद के बीच 508 किमी लंबे बुलेट ट्रेन ट्रैक का काम जारी है. फिलहाल 300 किमी ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है, अब सिर्फ पटरियां बिछानी बाकी है. इसे अहमदाबाद से दिल्ली तक जोड़ने का प्रस्ताव है, जो उदयपुर-अजमेर-जयपुर-अलवर होते हुए दिल्ली तक जाएगा. यह 878 किमी लंबा हाई स्पीड कॉरिडोर 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा.
राजस्थान से गुजरेगा दिल्ली-अहदाबाद कॉरिडोर का 75 फीसदी हिस्सा
दिल्ली-अहमदाबाद का 878 किमी लंबा कॉरिडोर का 75% हिस्सा (657 किमी) राजस्थान से होकर गुजरेगा. इस कॉरिडोर में अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर के 335 गांवों को जोड़ा जाएगा. जबकि उदयपुर, डूंगरपुर (खैरवाड़ा), भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर और अलवर (बहरोड़) समेत 11 प्रस्तावित स्टेशनों में से 7 राजस्थान में ही होंगे.
यह भी पढ़ेंः हेल्थ सेंटर पर ताला, गेट पर तड़पती रही गर्भवती; सड़क पर ही जन्मा बच्चा
जयपुर के Fairmont होटल में ईडी की छापेमारी, 40 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़ा मामला