सैर पर न‍िकले क्रिकेटर सूर्यकुमार और उनकी पत्‍नी, सामने आ गया तेंदुआ; यूजर बोले- भाई भाग जाओ  

Mumbai Indians: जयपुर में IPL खेलने पहुंची मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ियों ने झालाना लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. झालाना लेपर्ड रिजर्व में ‘राणा’ तेंदुआ द‍िखा तो सूर्यकुमार यादव रोमांचित हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्‍नी जयपुर में झालाना लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. तेंदुए को पानी पीते समय अपने कैमरे में कैद कर ल‍िया.

Cricketer SuryaKumar Yadav: मुंबई इंड‍ियंस की टीम अपने अगले आईपीएल मैच के ल‍िए जयपुर पहुंची. 1 मई को राजस्‍थान रॉयल्‍स से मैच होगा. इससे पहले मुंबई इंड‍ियंस के ख‍िलाड़ी सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी के साथ मंगलवार (29 अप्रैल) शाम की सफारी में शामिल हुए. रूट नंबर दो पर झालाना के प्रसिद्ध लेपर्ड ‘राणा' की फाइटिंग देखकर वह रोमांचित हो गए.  सुबह की पारी में बेवन जॉन जैकब्स भी अपने परिवार के साथ जंगल सफारी पर निकले.

सफारी प्रबंधन की तारीफ की

सूर्यकुमार यादव ने झालाना सफारी प्रबंधन की जमकर तारीफ करते हुए कहा क‍ि जयपुर जैसे शहर के बीचोबीच अरावली में बसा यह जंगल एक अनमोल धरोहर है, जो शहरवासियों को शुद्ध हवा और ऑक्सीजन देता है. उन्होंने ग्रासलैंड क्षेत्र की सुंदरता और पक्षियों की विविधता को भी सराहा. 

सूर्यकुमार ने कैमरे में पि‍क्‍चर क‍िया कैद 

सूर्यकुमार यादव ने तेंदुए को मूवमेंट करते देखा. उन्होंने उसे पानी पीते हुए अपने कैमरे में शूट क‍िया. उसके चलते हुए और आराम करते हुए की तस्वीरें लीं, इसके बाद अपने सोशल मीड‍िया एकाउंट इंस्‍टाग्राम पर शेयर क‍िया. 

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर यूजर्स ने क‍िए कमेंट 

सोशल मीड‍िया पर लोगों ने कमेंट क‍िया. यूजर @balak-8081 ने ल‍िखा, जंगल का राजा अपना सूर्या दादा. दूसरे यूजर @vipun-yaduwansi-99 ने ल‍िखा, एक का वादा सूर्या दादा. @ruutik-ox नाम के यूजर ने ल‍िखा, मुंबई इंड‍ियंस लेपर्ड इन सूर्या दादा. @rahul-surya.360 नाम के यूजर ने ल‍िखा क‍ि अपना सूर्या भाउ क‍िसी शेर से कम है क्‍या? @mr-rudra नाम के यूजर ने ल‍िखा क‍ि भाई आप वहां से भाग जाओ. 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने एक शतक से T20 और IPL के ये रिकॉर्ड तोड़े और इनकी बराबरी की

Advertisement

Topics mentioned in this article