
Vaibhav Suryavanshi: लगातार 5 मैच की हार से हताश राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत की सख्त ज़रूरत थी. और जयपुर में उसने गुजरात को ज़बरदस्त तरीके से 8 विकेट से हराया. ये आईपीएल में रॉयल्स की तीसरी जीत थी. ये जीत खास थी क्योंकि इसके बिना रॉयल्स की प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें टूट सकती थीं. लेकिन इस मैच में राजस्थान की जीत से ज़्यादा वैभव सूर्यवंशी की चर्चा हो रही है. पहले ही आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बनानेवाले वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में कई और नए रिकॉर्ड बनाए और कई की बराबरी की. आइए एक नज़र डालें इन रिकॉर्ड्स पर.
T20 में शतक लगानेवाले सबसे युवा खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में शतक लगानेवाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव ने गुजरात के खिलाफ मैच में आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया. इस दिन उनकी उम्र थी 14 साल 32 दिन.
Youngest to score an IPL hundred
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 28, 2025
First Indian centurion this season
Second-fastest 100 in IPL HISTORY 💯
This. Was. The. Moment. 💗pic.twitter.com/bBld2KgJMn
IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक
वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ मात्र 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई. आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगाने का नाम क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 2013 में मात्र 30 गेंदों में सेंचुरी मारी थी.
आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगानेवाला भारतीय खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज़ शतक लगानेवाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड यूसुफ़ पठान के नाम था जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. पठान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर वैभव को बधाई दी है.
Many congratulations to young #VaibhavSuryavanshi for breaking my record of the fastest @IPL hundred by an Indian! Even more special to see it happen while playing for @rajasthanroyals , just like I did. There's truly something magical about this franchise for youngsters. Long… pic.twitter.com/kVa2Owo2cc
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) April 28, 2025
सबसे तेज़ अर्धशतक लगानेवाले खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी टी-20 क्रिकेट में अर्धशतक लगानेवाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड अफ़ग़ानिस्तान के हसन ईसाखिल के नाम था. उन्होंने 2022 में 15 साल 360 दिन की उम्र में 50 रन बनाए थे.
11 छक्के लगानेवाले दूसरे भारतीय
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के लगाए. वो आईपीएल में ऐसा करनेवाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले मुरली विजय ने 2010 में अपनी 127 रन की पारी में ये कारनामा किया था.
राजस्थान रॉयल्स में सबसे ज़्यादा छक्के का रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी के 11 छक्के राजस्थान रॉयल्स के लिए एक नया रिकॉर्ड हैं. वैभव ने कप्तान संजू सैमसन का 10 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा जो संजू ने 2018 में बनाया था.
राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी साझेदारी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की. राजस्थान रॉयल्स के इतिहास की ये सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले 2022 में जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 155 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें-: IPL RR vs GT: वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी की ऐतिहासिक पारी से जीती राजस्थान, गुजरात की करारी हार