विज्ञापन

IPL RR vs GT: वैभव सुर्यवंशी और यशस्वी की एतिहासिक पारी से जीती राजस्थान, गुजरात की करारी हार

राजस्थान रॉयल्स ने 8 विकेट से गुजरात को हराया. वैभव सुर्यवंशी और जायसवाल ने धमाकेदार पार्टनरशीप कर टीम को बड़ी जीत दिलाई है.

IPL RR vs GT: वैभव सुर्यवंशी और यशस्वी की एतिहासिक पारी से जीती राजस्थान, गुजरात की करारी हार

IPL RR vs GT: वैभव सुर्यवंशी और यशस्वी की एतिहासिक पारी से जीती राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बार फिर टूर्नामेंट में उम्मीद जगी है. वैभव और यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी से राजस्थान को बड़ी जीत हासिल हुई है. गुजरात ने राजस्थान को 210 रन का टारगेट दिया था. जिसे राजस्थान ने 15.5 ओवर में पूरा कर लिया. राजस्थान की ओर से वैभव सुर्यवंशी ने रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली. जबकि जायसवाल ने नाबाद 70 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाया है.

गुजरात की पारी

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं गुजरात की टीम ने भी अच्छी शुरुआत की थी. शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने जबरदस्त शुरुआत की. हालांकि सुदर्शन 39 रन पर आउट हो गए. वहीं गिल ने पारी को आगे बढ़ाया और 50 गेंद में 80 रन की पारी खेली. वहीं बटलर ने भी 50 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 13 और तेवतिया ने 9 रन ही बना सके. जबकि शाहरुख खान ने आखिर में 5 रन की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट पर 209 पहुंचा और राजस्थान को 210 रन का टारगेट मिला.

राजस्थान की धमाकेदार शुरूआत

210 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान की ओर से वैभव सुर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल मैदान में  आए. दोनों ही शुरुआत से जबरदस्त बल्लेबाजी. सुर्यवंशी ने पहले 17 गेंद में 50 रन मारा फिर महज 35 गेंद में शतक जड़ दिया. हालांकि शतक के बाद 101 रन पर सुर्यवंशी आउट हो गए. इस पारी में 11 छक्के और 7 चौके सुर्यवंशी ने जड़े. वहीं दूसरी ओर से जायसवाल ने पारी को संभाले रखा और 40 गेंद में 70 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं पहले विकेट पर नितिश राणे ने महज 4 रन बनाए वहीं रियान पराग ने 32 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का जीता दिया. 

यह भी पढ़ेंः RCA में बड़ा घमासान: जयदीप बिहाणी पर लगे गंभीर आरोप, एडहॉक कमेटी में हुआ जमकर विरोध

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close