मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रहे शिवालिक शर्मा पर लगा सगाई कर रेप करने का आरोप, जोधपुर में FIR...कोर्ट ने दी वारंट की चेतावनी

शिवालिक शर्मा पर रेप का केस 2 जनवरी 2025 को थाने में दर्ज कराया गया था. इस मामले में कोर्ट में सुनवाई को लेकर शिवालिक शर्मा को समन भी जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shivalik Sharma: पूरे देश में IPL की खुमारी चढ़ी हुई है. लेकिन IPL के मैचों के बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रहे शिवालिक शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया गया है. शिवालिक शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला राजस्थान के जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज हुआ है. एक युवती ने थाने में शिकायत की है और मामला कोर्ट भी पहुंच चुका है. आरोप के अनुसार शिवालिक शर्मा ने उससे सगाई की थी और शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था. वहीं शादी नजदीक आते ही शिवालिक ने शादी करने से इनकार कर दिया.

आपको बता दें, शिवालिक शर्मा पर रेप का केस 2 जनवरी 2025 को थाने में दर्ज कराया गया था. वहीं इस मामले में कोर्ट में सुनवाई को लेकर शिवालिक शर्मा को समन भी जारी किया गया. कोर्ट ने शिवालिक शर्मा को पेशी की चेतावनी भी दी है कि अगर वह कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उसके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा. 

Advertisement

कैसे हुई थी शिवालिक शर्मा से मुलाकात

इस मामले में एसीपी आनंद सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि युवती जोधपुर में रहती है. शिवालिक शर्मा ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. बताया गया है कि पीड़िता फरवरी 2023 में अपनी मित्रों के साथ बड़ौदा घूमने गई थी. इस दौरान शिवालिक नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई जो एक क्रिकेटर है.

Advertisement

बड़ौदा से निकलने के बाद इन दोनों की फोन पर बातें होने लगी और दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई. दोनों ने अपने परिवारवालों को इसके बारे में बताया. दोनों ही परिवार के लोग राजी हो गए और अगस्त 2023 में जोधपुर में शिवालिक के परिवार वालों ने आकर दोनों की सगाई करवाई.

Advertisement

सगाई के बाद शिवालिक करने लगा दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि सगाई के बाद उनकी और अधिक नजदीकियां बढ़ी और उसके बाद वर्ष 2024 में के महीने में शिवालिक जोधपुर आया और युवती के घर में भी रुका. इस दौरान दोनों के बीच में शारीरिक संबंध भी बने. और उसके बाद दोनों जयपुर और दौसा व उज्जैन घूमने भी गए. वहीं 6 फरवरी 2025 को शादी की तारीख तय हुई थी.

इस दौरान उसने कई बार युवती के साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद शिवालिक ने बड़ौदा में एक बार फिर युवती को बुलाया और उससे कह दिया कि यह शादी नहीं हो सकती.

पीड़िता को दी थी धमकी

पीड़िता ने बताया कि शिवालिक ने उसे शादी करने से मनाकर धमकी दी थी कि उसके संबंध के बारे में किसी को बताया तो उसकी इज्जत को धूमिल कर देगा. इस मामले में 2 जनवरी 2025 को थाने में केस दर्ज किया गया. मामले में पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया और कोर्ट में बयान भी दर्ज करवाया जा चुका है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. हा

लांकि पुलिस ने इस मामले में शिवालिक को गिरफ्तार नहीं किया है. वहीं शिवालिक भी अब तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ. इस वजह से कोर्ट ने शिवालिक को पेश होने के लिए समन जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि पेश नहीं होने पर उसके खिलाफ वारंट जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर में दहेज में 'ब्रांडेड सामान' नहीं मिला तो दूल्हा भड़का, दुल्हन पक्ष ने बनाया बंधक