विज्ञापन

Rajasthan: धौलपुर में दहेज में 'ब्रांडेड सामान' नहीं मिला तो दूल्हा भड़का, दुल्हन पक्ष ने बनाया बंधक

Rajasthan News: एक शादी में दहेज में मनपसंद ब्रांड का सामान नहीं मिलने पर दूल्हा इतना नाराज हो गया कि उसने दुल्हन को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया.

Rajasthan: धौलपुर में दहेज में 'ब्रांडेड सामान' नहीं मिला तो दूल्हा भड़का, दुल्हन पक्ष ने बनाया बंधक
दुल्हे को बनाया बंधक

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र के खपरैला गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शादी में दहेज में मनपसंद ब्रांड का सामान नहीं मिलने पर दूल्हा इतना नाराज हो गया कि उसने दुल्हन को अपने साथ ले जाने से इनकार कर दिया. इससे गुस्साए दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया, जिसके बाद पुलिस को मामले में दखल देना पड़ा. दोनों पक्षों से समझाइश कर राजीनामा लिखवा कर मामले को शांत कराया है.

 दूल्हे ने दहेज में मिले सामान को बताया घटिया

जानकारी के अनुसार, खपरैल निवासी राजू की दो बेटियों की बारात कोलुआ का पुरा गांव से आई थी. जब विदाई का समय आया, तो बड़ी बेटी के दूल्हे ने दहेज में मिले सामान को घटिया बताते हुए ससुराल वालों को खरी-खोटी सुनाई और दुल्हन को साथ न ले जाने की धमकी दे डाली. इस बात पर दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते तनाव बढ़ गया.

दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बनाया बंधक 

गुस्से में आए दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बना लिया और बारात की विदाई रोक दी. दूल्हे को बंधक बनाने की खबर फैलते ही रिश्तेदारों और समाज के लोगों की पंचायत बैठी. उन्होंने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा. दुल्हन पक्ष को दूल्हे के तेवर देखकर भविष्य में बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका होने लगी.

दुल्हन के पिता ने समधी के आगे रखी अजीबोगरीब शर्त

इस बीच,  पंच पटेलों ने दूल्हे की गलती मानी और भविष्य में किसी भी तरह का विवाद न होने की जिम्मेदारी ली. हालांकि, दुल्हन पक्ष अपनी बेटी को विदा करने के लिए राजी नहीं हुआ. उन्होंने दूल्हे के पिता के सामने एक अजीबोगरीब शर्त रख दी. दुल्हन पक्ष ने मांग की कि दूल्हे के हिस्से की जमीन दुल्हन के नाम की जाए. इस अप्रत्याशित मांग को सुनकर पंच-पटेल भी हैरान रह गए.

पुलिस ने कराया मामला शांत

अंततः, मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह मीणा पुलिस बल के साथ खपरैला गांव पहुंचे.उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की और उन्हें थाने पर बुलाकर राजीनामा लिखवाया. इसके बाद बारात और दुल्हन की विदाई कराई गई. 

यह भी पढ़ें: Ajmer Hotel Fire: चौथे फ्लोर से बेटे को फेंका, पति कूदा तो सिर के बल गिरा...अजमेर दरगाह आई रेहाना की पलभर में उजड़ गई दुनिया

यह वीडियो भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close