मुंबई में आयोजित मैराथन में राजस्थान के अधिकारियों ने लिया हिस्सा, युवाओं को फिट रहने का दिया संदेश

Rajiv Dutta: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी और राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने 10 किलोमीटर की मैराथन पूरी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: मुंबई में आयोजित TCS मैराथन में राजस्थान के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. मैराथन में शिरकत करते हुए उन्होंने युवाओं को फिट रहने का संदेश दिया है. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) के ओएसडी और राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने 10 किलोमीटर की मैराथन पूरी की. वरिष्ठ IAS अधिकारी राजेश कुमार दिनेश कुमार भी मैराथन में शामिल हुए. बता दें कि राजीव दत्ता अक्सर ही देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली मैराथन में शामिल होते रहते हैं.  

हाल ही में कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए थे दत्ता

राजीव दत्ता हाल ही में राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं. वे राजस्थान में कुश्ती के खेल को बेहतर करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. साथ ही खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल और सुविधाएं मुहैया कराने पर काम करने की बात भी कह चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में कुश्ती में महिला पहलवानों को आगे बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार किया गया है.

पर्यटन विभाग और जयपुर नगर निगम में संभाल चुके हैं जिम्मेदारी

मूल रूप से कोटा के निवासी राजीव दत्ता की पहचान एक दबंग पुलिस ऑफ़िसर और कुशल प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर रही है. 2003 बैच के RPS अधिकारी राजीव दत्ता (Rajeev Dutta) JDA आबकारी इंटेलिजेंस पर्यटन विभाग में अहम पदों के अलावा जयपुर नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर विजिलेंस के पद पर भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः महाकुंभ में सीएम भजनलाल ने लगाई आस्था की डुबकी, लेटे हुए हनुमान जी के किए दर्शन