धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, फिर ससुर को फोन कर कबूली हत्या की बात, एक महीने पहले भागकर मंदिर में की थी शादी

मामला दांगीपुरा थाना क्षेत्र के गोगाड़ी गांव का है. गोगाड़ी निवासी आरोपी राजाराम तंवर ने पारिवारिक झगड़े के चलते पहले पत्नी की हत्या की और फिर उसके बाद ससुर को फोन कर हत्या की जानकारी दी और फिर मौके से फरार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोटा:

Husband Killed Wife: झालावाड़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां भागकर शादी करने के एक महीने से भी कम समय के बाद झगड़े के चलते एक 22 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद ससुर को फोनकर वारदात की जानकारी देकर मौके से फरार हो गया.

मामला दांगीपुरा थाना क्षेत्र के गोगाड़ी गांव का है. गोगाड़ी निवासी आरोपी राजाराम तंवर ने पारिवारिक झगड़े के चलते पहले पत्नी की हत्या की और फिर उसके बाद ससुर को फोन कर हत्या की जानकारी दी और फिर मौके से फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी राजाराम की पिछले साल पंचपिपली गांव की रहने वाली सुनीता से सगाई हुई थी, लेकिन सुनीता के परिवार ने शादी रद्द कर दी थी। हालांकि दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे और 10 फरवरी को अपने घरों से भागने के बाद एक मंदिर में शादी कर ली, इसके बाद सुनीता के परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया था.

सोमवार शाम करीब 5 बजे नशे में धुत राजाराम का पत्नी सुनीता से झगड़ा हो गया, बहस के दौरान राजाराम ने सुनीता सिर पर तेज धार हथियार से वार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

दांगीपुरा के थाना प्रभारी सत्यनारायण गोचर ने बताया कि मृतका सुनीता की हत्या करने के बाद राजाराम ने उसके पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी, महिला के पिता ने पुलिस को घटना के बारे सूचित किया. गोचर ने कहा कि राजाराम शराब पीने का आदी है और शादी के बाद से ही उसका अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था.

एसएचओ ने कहा कि सुनीता के पिता की शिकायत के आधार पर राजाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव सुनीता के परिवार को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें-7 लाख रुपए लेकर कराई थी शादी, दूल्हे को छोड़कर दुल्हन भागी, तो बिचौलिए को उतार दिया मौत के घाट

Advertisement