
Bride Ran Away After Marriage: बालोतरा जिले के समदड़ी थाने के जेठन्तरी गांव के पास सड़क किनारे मिले एक अधेड़ के शव को लेकर नया खुलासा हुआ है. बरामद अधेड़ का शव किसी बिचौलिए का है. पुलिस के मुताबिक पैसों के लेन-देन को लेकर अधेड़ की हत्या के बाद आरोपियों ने उसका शव 50 किलोमीटर दूर फेंक दिया था.
बालोतरा एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि समदड़ी पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की गई तो सामने आया कि पैसों के लेन-देन को लेकर मृतक बादशाह खान से मारपीट की गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई, तो आरोपियों ने हत्या का छुपाने के लिए उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया. मामले में पुलिस ने जोधपुर के धुंधाड़ा गांव निवासी 5 आरोपी क्रमशः केसाराम सुथार,राजूराम पटेल,प्रकाश पटेल,चांदराम भील व जेठाराम को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी के लिए दिए 7 लाख रुपयों को लेकर की गई अधेड़ की हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक बादशाह खान झाड़-फूंकऔर तंत्र-मंत्र का कार्य करता था. इसी सिलसिले में धुंधाड़ा गांव में उसका आना जाना लगा रहता था. इस बीच उसकी मुलाकात धुंधाड़ा गांव निवासी थानाराम सुथार से हुई. बादशाह खान ने थानाराम से 7 लाख रुपए लेकर उसके दो बेटों का विवाह करवाया, लेकिन कुछ दिन दोनों दुल्हनें भाग गई.
रुपए की वसूली के लिए बिचौलिए की हत्या कर फरार हुए आरोपी
दोनों बेटों की दुल्हन भागने से नाराज थानाराम ने मृतक बादशाह खान को गांव बुलाया और उससे 7 लाख वापस मांगे. पैसों की वसूली को लेकर दोनों बेटों ने बंधक बनाकर मृतक को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई. बादशाह खान की मौत के बाद आरोपियों ने उसके शव को समदड़ी के जेठन्तरी गांव के पास सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए.
कार की डिग्गी में डालकर शव को 50 किलोमीटर दूर फेंका
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बंधक बनाकर मृतक बादशाह खान के साथ रात भर मारपीट की. मारपीट में बादशाह की मौत हो गई तो उन्होंने उसके शव कार की डिग्गी में डालकर उसे गांव से 50 किलोमीटर दूर बालोतरा के पास जेठन्तरी गांव के सड़क किनारे फेंक दिया औस उसके दस्तावेज व पहचान पत्र कुछ दूरी पर झाड़ी में फेंक दिए.
मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
अधेड़ की मौत की जांच में जुटी पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो उसने मृतक के मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच करते हुए आरोपियों तक जा पहुंची और मामले का खुलासा किया. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.
ये भी पढ़ें-पैसे लेकर शादी कर फरार होने वाली गेंग का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार