
Jalore News: राजस्थान के जालौर जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र के रामा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. आखातीज के दिन तय एक शादी उस वक्त रुक गई, जब नाबालिग दुल्हन शादी से ठीक पहले घर से भाग गई. इसके चलते बारात को रातभर रास्ते में ही रुकना पड़ा और बारातियों को गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि लड़की की उम्र 18 वर्ष से कम है, इसलिए यह शादी कानूनी रूप से अमान्य है.
बारात को पूरी रात गाड़ियों में गुजारनी पड़ी
करीब ढाई साल पहले इस लड़की की सगाई पाली जिले के एक युवक से हुई थी. शादी के दिन, लड़की घर से अचानक गायब हो गई. परिवार ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. जब बारात पहुंचने वाली थी, तभी उसे रास्ते में ही रोक दिया गया और एक मंदिर के पास पूरी रात गाड़ियों में गुजारनी पड़ी. अगले दिन पुलिस ने पुष्टि की कि लड़की नाबालिग है.
दस्तावेजों की जांच में नाबालिग
लड़की के पिता ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें लड़की की उम्र 22 साल बताई गई थी. लेकिन दस्तावेजों की जांच में वह नाबालिग पाई गई. हेड कॉन्स्टेबल मोहनलाल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने साफ कहा है कि यदि लड़की वापस आ भी जाए, तब भी उसकी शादी नहीं हो सकती, क्योंकि वह अभी वैधानिक विवाह योग्य उम्र में नहीं है.
हमें बताया गया कि लड़की के पेट में दर्द है- दूल्हे का भाई
दूल्हे के भाई ने बताया कि पहले उन्हें यह बताया गया कि लड़की को पेट दर्द है, इसलिए बारात को रुकना पड़ा. लेकिन पूरी रात गाड़ियों में बैठे रहने के बाद जब सुबह सच्चाई सामने आई, तो सभी हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि हमें तो यही बताया गया था कि लड़की घर में है, लेकिन वह तो भाग गई और नाबालिग भी निकली.
यह घटना एक पिता के टूटे सपने की तरह है, जिसने पूरे उत्साह और तैयारियों के साथ अपने बेटे की शादी का सपना सजाया था. दूल्हे को सजाया गया, रिश्तेदारों और बारातियों के साथ कारों में बैठकर दुल्हन के घर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही रुकना पड़ा. सुबह पता चला कि दुल्हन घर से भाग चुकी है और शादी अब मुमकिन नहीं.
यह भी पढ़ें - SDM पर रिवॉल्वर तानने वाले अंता के भाजपा को 3 साल की जेल, राजस्थान हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
ये वीडियो देखें -: